चमेली देवी योग केन्द्र का चौथा शिविर दिव्य शक्तिपीठ पर 4 से 8 फर. तक
इंदौर, । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन की ओर से चमेलीदेवी योग केन्द्र का शुभारंभ एमआर 10 स्थित दिव्य शक्ति पीठ पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन 4 से 8 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे तक होगा। योग टेम्पल के अंतर्राष्ट्रीय योगाचार्य मनोज गर्ग इस पांच दिवसीय शिविर में साधकों को योग की बारीकियों से इस पद्धति से अवगत कराएंगे कि लोग जीवनभर योग करने के लिए प्रेरित बने रहेंगे।
संयोजक किशोर गोयल एवं राजेश बंसल ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से इस शिविर के बाद दिव्य शक्तिपीठ पर शहर का चौथा स्थायी योग केन्द्र स्थापित करने की योजना भी है। इसके पूर्व फाउंडेशन की ओर से बाबश्री परिसर छोटा बांगड़दा, ईश कृपा कालोनी एवं परदेशीपुरा राखोड़ीवाला धर्मशाला में तीन केन्द्र स्थापित किए जा चुके हैं। दो अन्य केन्द्र अन्नपूर्णा मंदिर एवं खजराना मंदिर में भी प्रस्तावित हैं। समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से कैम्प में भाग लेने वाले लोगों को निःशुल्क योगा मेट भी स्थायी रूप से घर ले जाने के लिए दी जा रही है। इसके साथ ही प्रतिदिन हेल्दी नाश्ता और ज्यूस भी दिए जाएंगे। पुणे की योग विशेषज्ञ मेघासिंह एवं तेजाश्री का जुम्बा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। शिविर में शामिल होने के इच्छुक योग प्रेमी चमेलीदेवी योगकेन्द्र डॉट ओआरजी वेबसाइट पर संपर्क कर अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। वेबसाइट पर संपर्क नहीं होने की स्थिति में 94250-58031 पर संपर्क कर सकते हैं। योगा मेट प्राप्त करने के इच्छुक लोगों से मात्र 300 रु. की अमानत राशि ली जाएगी, जो शिविर छोड़ने पर वापसी योग्य होगी। जिन साधकों को योगा मेट की जरूरत नहीं है, वे इस शिविर का निःशुल्क लाभ उठा सकेंगे।