बड़वानीमुख्य खबरे

खेतिया में भाजपा के 10 पार्षद जीते, कांग्रेस के 4 व 1 निर्दलीय विजय हुए हैं

खेतिया से राजेश नाहर
पूर्व परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 13 पार्षद निर्वाचित हुए थे वही प्रत्यक्ष प्रणाली से कांग्रेस के अध्यक्ष चुनी गई थी नगरीय निकाय चुनाव 2023 आए परिणामों में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है। खेतिया के वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा के सचिन मोहन पटेल ने सर्वाधिक 252 मत से विजय प्राप्त की है। वहीं भाजपा की योगेश्वरी वार्ड 15 से मात्र 22 वोटों से विजयी रहे हैं। खेतिया नगर परिषद खेतिया के परिणाम इस प्रकार हैं ।

वार्ड क्रमांक 1 जो अनुसूचित जाति महिला हेतु आरक्षित था जहां कांग्रेस प्रत्याशी संगीता संजय निकुम को 344 ,भाजपा की सुरेखा अशोक को 288, निर्दलीय रत्नाबाई को 15 व वंदना बाई को 84 मत मिले। संगीता संजय निकुम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की सुरेखा को 56 मतों से पराजित किया।

शहर में प्रतिष्ठा के सीट बना वार्ड नंबर 2 जहां कांग्रेस के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद बागुल को 354 ,भाजपा के पूर्व पार्षद सूर्यकांत येसीकर को 449 मत मिले प्रतिष्ठा पूर्ण मुकाबले में सूर्यकांत येसीकर ने 95 मतों से विजय प्राप्त की

वार्ड 3 में भाजपा के देवा सोनीस को 291 मत मिले उनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय राकेश सदराव को 266 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी देवमन निकुम को मात्र 32 वोट प्राप्त कर सकें वहीं निर्दलीय युवराज ने 155 मत हासिल किये, देवा सोनीस ने 25 मतों से विजय प्राप्त की।

वार्ड क्रमांक 4 मैं कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र बाबूराव पाटिल को 306 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा के बड़े नेता श्याम हरसोला को 260 मत मिले ।सीधे मुकाबले में कांग्रेस के जितेंद्र पाटील 46 मतों से विजई रहे।

वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बदल मुकेश जैन को समर्थन किया जिन्हें 248 मत मिले वहीं भाजपा के प्रत्याशी चेतन जैन ने 278 मत प्राप्त कर 30 मतों से विजय प्राप्त की ।

वार्ड 6 में मुकाबला त्रिकोणीय लग रहा था किंतु स्थिति ऐसी नहीं रही कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश खंडेराव सोनीस को 263 मत भाजपा के हेमेंद्र सोनी को 189मत व निर्दलीय अतुल जैन को 134 मत मिले ।अन्य दो निर्दलीय को कुल 5 मत मिले जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया है। वार्ड 6 से दिनेश सोनीस 74 मतों से विजय रहे।

वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी ज्योति कमलेश राजपूत को 299 मत, कांग्रेस की वंदना महेंद्र को 95 मत और निर्दलीय ज्योति आनंद चैधरी को 68 मत प्राप्त हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष की पत्नी ज्योति 204 मतों से विजयी रही।

वार्ड क्रमांक 8 में भाजपा प्रत्याशी किरण प्रशांत को 389 मत, कांग्रेस की किरण मनीष को 150 तथा निर्दलीय हीराबाई को 143 वोट मिले जहां भाजपा की किरण प्रशांत 239 मतों से चुनाव जीत गई।

वार्ड 9 से भाजपा के अन्क्लेश चीमा को 323 कांग्रेस के पूर्व पार्षद बाबूलाल 162 निर्दलीय जयदास को 100 एवं अन्य दो निर्दलीयों को 26 मत मिले यहां अखिलेश चीमा 161 मत से विजयी रहे ।

वार्ड क्रमांक 10 में भाजपा के सचिन पटेल को 458 व कांग्रेस के अभिमन्यु भगवान को 206 मत मिले ।नगरीय निकाय खेतिया चुनाव में यह सबसे बड़ी जीत 252 मतों की सचिन पटेल की रही है ।

हमेशा समन्वय से चुनाव जीतने वाले वार्ड क्रमांक 11 में भाजपा की पूजा नवीन मोरे को 425 व कांग्रेस की रुबीना कुरैशी को 180 मत मिले यहां पूजा 245 मतों से विजयी रही।

प्रतिष्ठा की लड़ाई बना वार्ड क्रमांक 12 जहां कांग्रेस प्रत्याशी अश्विनी मुकेश चैधरी को 166 भाजपा की मुमताज बी को100 और कांग्रेस की बागी निर्दलीय ज्योति राकेश चैधरी को 401 मत प्राप्त हुए निर्दलीय ज्योति 235 मतों से विजयी रही हैं ।

बड़वानी जिले में जीतेगी तो दीपाली ही के नाम से प्रसिद्ध हुआ वार्ड क्रमांक 13 में कांग्रेस की दीपाली गोपाल बागुल को 365, भाजपा की दीपाली कैलाश चैधरी को 186 ,निर्दलीय दीपाली धनराज चैधरी को 54 मत मिले ,इस प्रकार कांग्रेस के दीपाली 179 मतों से विजयी रही हैं।

वार्ड 14 से भाजपा के बड़े नेता दशरथ निकुम को 373 व कांग्रेस के योगेश चैधरी को 208 मत मिले श्री दशरथ निकुम 165 मतों से चुनाव जीत गए।

वार्ड 15 से भाजपा की योगेश्वरी चैहान को 298 कांग्रेस की शीतल चैहान को 276 मत मिले यह कठिन मुकाबला था जहां भाजपा की योगेश्वरी मात्र 22 मतों से विजई रही। नगर पंचायत परिषद खेतिया में भाजपा के बहुमत के साथ अब परिषद में भाजपा का अध्यक्ष बनना पैसा दिखाई दे रहा है। खेतिया नगर के मतदाताओं ने मतदान कर अपनी पसंद के नगर परिषद चुनी है दोनों ही दलों में परिणामों को लेकर फिलहाल मंथन जारी है। मतगणना के साथ शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रुप से संपन्न हुए हैं चुनाव को लेकर खेतिया पहुंचे चुनाव आयोग के प्रेक्षक आय ए एस जेबी कबीरपंथी, निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल ने शांतिपूर्ण मतदान व चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराए जाने को लेकर आम नागरिकों ,अभ्यर्थियों प्रशासन कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन व मीडिया के मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

आंकड़ो की नजर-वार्ड 3 में कांगेस 4 थे स्थान पर रही।
वार्ड 12 में निर्दलीय ज्योति राकेश को 401 मत मिले जो कांग्रेस व भाजपा को मिले मत के योग भी बहुत अधिक है।वही वार्ड 3 के अतिरिक्त अन्य वार्डो में निर्दलीयों को मिले मत परिणामों को प्रभावित नही कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!