इंदौरधर्म-ज्योतिषमुख्य खबरे

रामलला के जयकारों के साथ 650 भक्त अयोध्या हुए रवाना

घर-घर भगवा-हर घर भगवा महाअभियान का वल्र्ड रिकार्ड रामलला के चरणों में करेंगे समर्पित

इन्दौर । राम भक्तों की अयोध्या यात्रा शनिवार को इन्दौर-पटना ट्रेन से रवाना हुई। अयोध्या की इस यात्रा में रामलला के जयकारों के साथ 650 भक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए। स्टेशन पर सभी रामभक्तों का संस्था पुरूषार्थ के पदाधिकारियों ने भगवा दुपट्टे से सम्मान कर सभी रामभक्तों को विदाई दी। रामभक्तों की इस अयोध्या यात्रा के दौरान प्रतीक्षा नायर (मालवी भाभी) ने भी अपनी मालवी भाषा से शहरवासियों को 23 जनवरी को अयोध्या में निकलने वाली भगवा ध्वज व रामलला दर्शन यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। संस्था पुरूषार्थ अध्यक्ष नानूराम कुमावत ने बताया कि शनिवार को इन्दौर से अयोध्या यात्रा ध्वज पूजन व रामलला के जयकारों के साथ रवाना हुई। इन्दौर से अयोध्या यात्रा का मुख्य उद्देश्य घर-घर भगवा, हर घर भगवा अभियान में इंदौर नगर को मिला वल्र्ड रिकार्ड रामलला को समर्पित किया जाएगा। जिसके लिए शनिवार को इन्दौर सहित अन्य शहरों के 650 रामभक्त धर्मावलंबी एवं कार्यकर्ता रेल, बस, हवाई मार्ग एवं निजी वाहनों से अयोध्या के लिए रवाना हुए। इन्दौर से अयोध्या यात्रा के मार्ग में भजन कीर्तन व समरसता भोज का आयोजन भी किया जाएगा साथ ही इन्दौर से अयोध्या के मार्ग में आने वाले स्टेशनों पर विभिन्न संस्थाओं व संगठनों द्वारा रामभक्तों व सभी यात्रियों का स्वागत भी इस दौरान किया जाएगा।

वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड रामलला को करेंगे समर्पित- अध्यक्ष नानूराम कुमावत ने बताया कि गतवर्ष गुड़ी पड़वा के स्वागत के लिए शहर के अधिकांश मोहल्लों, गलियों, कालोनियों और मुख्य मार्गो पर बड़े उत्साह से नगरवासियों ने अपने-अपने घर पर भगवा ध्वज लगाए थे। कई मुख्य मंदिरो तथा मंदिर के परिसर में भगवा पताका फहराई गई थी। इस अभियान को वल्र्ड बुक ऑफ रिकाड्र्स लंदन में दर्ज किया गया था।

22 को समर्पण व सरयूजी की भव्य आरती- संस्था प्रमुख नानूराम कुमावत ने बताया कि यात्रा 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी।  धर्ममंडपम मे बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा जन्मभूमि की सुनो कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। अयोध्या में भगवा ध्वज व रामलला दर्शन यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त व श्रद्धालु शामिल होंगे।

मालवी भाभी ने दिया संदेश- रामभक्तों की इन्दौर से अयोध्या यात्रा के दौरान मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध प्रतीक्षा नायर ने भी शहर की जनता से यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने सभी शहरवासियों को अयोध्या में निकलने वाली भगवा ध्वज, रामलला दर्शन व घर-घर भगवा, हर घर भगवा अभियान को मिला वल्र्ड रिकार्ड रामलाल को समर्पित करने के लिए वहां आने का न्यौता भी अपनी मालवी भाषा में दिया।

साधु-संतों की मौजूदगी में सौपेंगे रिकार्ड- संस्था प्रमुख नानूराम कुमावत ने बताया कि संस्था पुरूषार्थ द्वारा आयोजित भगवा ध्वज वल्र्ड रिकार्ड समर्पण कार्यक्रम रामजन्मभूमि न्यास अयोध्या अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदासजी महाराज के निर्देशन में आयोजित होगा और उनके ही सान्निध्य में भगवा ध्वज का वल्र्ड रिकार्ड रामलला के चरणों में समर्पित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!