विविध

रबी सीजनः अस्थाई बिजली कनेक्शन देकर 94 हजार किसानों की मदद

जलस्त्रोत दूर होने या स्थाई बिजली सेवा नहीं होने पर दिया जा रहा अस्थाई कनेक्शन

इंदौर। गेंहू, चने, मटर व अन्य सहयोगी फसलों का समय यानि रबी सीजन में मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी की ओर से किसानों की हरसंभव मदद की जा रही है। मालवा और निमाड़ के सवा 13 लाख किसानों को प्रतिदिन दस घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं दूर दराज के जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए स्थाई बिजली कनेक्शन नही है, उन्हें अस्थाई कनेक्शन भी प्रदान दिए जा रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक रबी सीजन में 94 हजार किसानों को अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि रबी सीजन बहुत महत्वपूर्ण है, क्यों कि मालवा-निमाड़ कृषि प्रधान क्षेत्र हैं। राज्य शासन के आदेशानुसार बिजली कंपनी किसानों को दस घंटे दैनिक आपूर्ति कर रही है। श्री तोमर ने बताया कि जिन किसानों ने स्थाई कनेक्शन नहीं ले रखे है, उन्हें अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए जा रहे है, ताकि वे सिंचाई कर पाए, फसल उत्पादन में अपनी भूमिका निभाएं। अब तक लगभग 94 हजार किसानों को स्थाई कनेक्शन दिए गए है, ताकि रबी सीजन में वे वैकल्पिक जलस्त्रोत से सिंचाई कार्य कर सके। तीन हार्स पावर की मोटर के लिए तीन माह के सिंचाई कार्य के लिए देहात में अस्थाई कनेक्शन के मात्र 5412 रूपए ही लिए जा रहे है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्थाई कनेक्शन मौजूदा कनेक्शन से दूर अन्य जलस्त्रोत, नदी, तालाब से पानी लाने के लिए या स्थाई कनेक्शन नहीं होने पर दिया जा रहा है। इंदौर जिले में इस तरह के अस्थाई कनेक्शन 4500, खंडवा में 9900, धार में 10000, झाबुआ सर्कल में 10400, उज्जैन में 11100, रतलाम में 7100, देवास में 7250, शाजापुर में 5100, मंदसौर में 7600, बड़वानी 5100, बुरहानपुर 4500 , में नीमच में 3060 किसानों को रबी की सिंचाई कार्य के लिए अस्थाई कनेक्शन नियमानुसार दिए गए है। यह कार्य अब भी जारी है।

कम राशि में भी ली जा सकती हैं फसल

किसानों को स्थाई कनेक्शन के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा राशि चुकाना होती है, क्यों कि यह कार्य वर्षभर की बिजली आपूर्ति एवं स्थाई संसाधनों के लिए होता हैं। सिर्फ चार माह तक के लिए अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए देय योग्य राशि अपेक्षाकृत काफी कम होती है, इस तरह कम राशि से बिजली लेकर रबी फसल आसानी से ली जा सकती है। बिजली कंपनी के लिए भी अस्थाई कनेक्शन विद्युत चोरी रोकने में मदद, राजस्व प्राप्ति और सही लोड की गणना के हिसाब से बहुत कारगर साबित होते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!