
इंदौर ~इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन के प्रभारी श्री देवेंद्र सिंह यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शहर एवं जिला के मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की आवश्यक बैठक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित हुई।
जिसमें सभी अध्यक्षों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी दी गई है।
युवा कांग्रेस को प्रमुख बाजार एवं चौराहे पर युवाओं से संपर्क करना, महिला कांग्रेस को घर-घर जाकर महिलाओं से संपर्क करना, सेवादल को हाट बाजार एवं बस्तियों में संपर्क करना, एनएसयू आई को
छात्रों के कैंपस में जाकर छात्रों से संपर्क करना,इंटक को मजदूरों के पास जाकर संपर्क करना, सद्भावना प्रकोष्ठ को सभी धर्म समाज के लोगों से मिलकर संपर्क करना, व्यापारी प्रकोष्ठ को व्यापार बाजार मार्केट में जाकर जनसंपर्क करना,कोमी एकता प्रकोष्ठ की सभी धर्म की बैठक आयोजित करना,आई टी सेल को सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की जन नीतियों को जनता तक पहुंचाना, चिकित्सा प्रकोष्ठ को सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करना, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ को अनुसूचित जाति वर्ग में जाकर संपर्क करना, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को पिछड़ा वर्ग से संपर्क करना, बेरोजगार प्रकोष्ठ को मोदी जी के झूठे रोजगार देने के वादे से युवाओं को अवगत कराना,परिवहन प्रकोष्ठ को सभी वाहन चालकों से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करना।।।
यादव ने सभी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि सभीअपने अपने पदाधिकारी की बड़ी बैठक रखें और वार्ड ब्लॉक स्तर पर भी बैठकर आयोजित करें साथ ही मोहल्ले गली बस्तियों में जाकर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर पांच न्याय एवं 25 गारंटियों का जो वादा किया वह जनता को बताए।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने सभी मोर्चा संगठनों एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से आवाहन किया है कि चुनाव में जुड़ जाए और अपनी जिम्मेदारी को प्रमुखता से निभाएं उन्होंने कहा कि 14 तारीख बाबा साहब अंबेडकर जयंती से लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम विधानसभा एक से जनसंपर्क करना शुरू करेंगे। 16 तारीख को श्रम शिविर में लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस का मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन होगा।
बैठक में लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, मध्यप्रदेश विधि कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जय हार्डिया, महेंद्र रघुवंशी,अनिल यादव,रीता डांगरे,किरण जिरेती, शकुंतला बड़े, साधना भंडारी ,जौहर मानपुरवाला, विवेक खंडेलवाल, मुकेश ठाकुर,लक्ष्मी नारायण पाठक, दिलीप ठक्कर,प्रकाश महावर, दिनेश तंवर, लोकेश पटेल, अरशद खान,सुमित पटेल, संजय पटवर्धन, धर्मेंद्र ढाकसे, राजा राणावत, यशपाल गहलोत,किशोर डोंगरे, रमेश घाटे, पीयूष भीटे,कमलेश पाठक, डॉ आदित्य पंडित,जगदीश जांबेकर, राजकुमार यादव, आफताब खान,पप्पू मालवीय आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन देवेंद्र सिंह यादव ने किया एवं आभार जौहर मानपुरवाला ने माना।
बैठक के अंत में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जय हार्डिया एवं आईटी सेल शहर अध्यक्ष बनने पर किशोर डोंगरे का स्वागत किया।