तिरुपति बालाजी के रूप में श्रृंगारितहुए मरीमाता के सिद्ध विजय गणेश

इंदौर,। मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर पिछले आठ दिनों से चल रहे गणेशोत्सव में नित्य नूतन श्रृंगार के दर्सन हेतु भक्तों का सैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन गणेशजी का विभिन्न रूपों में किया जा रहा श्रृंगार भक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सोमवार की शाम को मंदिर के पुजारी पं. महेन्द्र शर्मा एवं पं. चिराग तिवारी ने करीब चार घंटे की मेहनत के बाद भगवान गणेशजी का तिरुपति बालाजी के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया। मंदिर पर नियमित रूप से अनुष्ठान जारी हैं।
संयोजक एवं विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि सोमवार को भी 11 विद्वानों ने मेवा-मिष्ठान्न का भोग समर्पित कर श्रृंगार दर्शन का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जय रणजीत भजन मंडल के सतीश शर्मा काका की भजन संध्या का देर रात तक हजारों भक्तों ने नाचते-गाते हुए आनंद लिया। भजन गायक एवं अन्य कलाकारों का स्वागत विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला, यश शुक्ला, बब्बी शुक्ला, कमल शुक्ला, दीपेन्द्रसिंह सोलंकी आदि ने किया। इस मंदिर पर भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। प्रतिदिन आरती के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी पहले दिन से जारी है। महिला-पुरुषों के लिए दर्शन की पृथक-पृथक होने से भक्तों को जल्दी दर्शन हो रहे हैं। इधर सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर भी भक्तों का तांता लगा रहा। कतारबद्ध होकर महिला-पुरुषों ने तिरुपति बालाजी के रूप में श्रृंगारित भगवान गणेश के दर्शन किए।