धर्म-ज्योतिष
पालदा क्षेत्र के श्रमिक एवं जरूरतमंद परिवारों को कम्बल एवं लड्डू भेंट
कुछ और परिवारों को कम्बल एवं राशन वितरण की व्यवस्था भी की जा रही है।

पालदा क्षेत्र के श्रमिक एवं जरूरतमंद परिवारों को कम्बल एवं लड्डू भेंट
इंदौर पालदा –नायता मुंडला स्थित वरुण विक्ट्री परिसर के निकट मुख्य मार्ग पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में क्षेत्र के जरूरतमंद श्रमिकों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को शीत लहर से बचाव के लिए कम्बल एवं एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने के लिए तिल-गुड़ के लड्डुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर बालाजी सेवा केन्द्र के प्रमुख रामबाबू अग्रवाल, दिनेश मल्हार, अरविंद बागड़ी, आनंद सोलंकी, अशोक बंसल, दीपक सोलंकी, हरीश जोशी, विकास सोलंकी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी भी उपस्थित थे। शीत लहर के इस दौर को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से अगले चरण में कुछ और परिवारों को कम्बल एवं राशन वितरण की व्यवस्था भी की जा रही है।