मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; शिव पंथ कार्यक्रम को लेकर बैठक

सेंधवा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झोपाली में 16 अक्टूबर को शिव पंथ कार्यक्रम होना है। जिसको लेकर सोमवार को ग्राम झोपाली के वागमारिया फल्या में बैठक रखी गई। बैठक में आयोजन को लेकर रूपरेखा बनाई गई। वहीं ग्राम वासियों के द्वारा भी आयोजन को लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। बठक में क्षेत्रिय विधायक मोंटू सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।