इंदौरधर्म-ज्योतिष
अग्रसेन महासभा के 41 सदस्य काशी -अयोध्या यात्रा पर प्रस्थित हुए

इंदौर, । श्री अग्रसेन महासभा के 41 सदस्य आज काशी-विश्वनाथ , अयोध्या, प्रयागराज एवं लखनऊ की धार्मिक एवं सामाजिक चेतना यात्रा पर प्रस्थित हुए।
महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, यात्रा संयोजक मोहनलाल बंसल एवं सचिव एस.एन. गोयल ने बताया कि यात्रा के दौरान महासभा के सदस्य इन सभी स्थानों पर भारतीय संस्कृति एवं पौराणिक धरोहर के दर्शन कर समाज में सुख -शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना भी करेंगे । इसके पूर्व भी महासभा के वरिष्ठ सदस्य मोहनलाल बंसल के नेतृत्व में देश-विदेश की अनेक यात्राएं आयोजित की जा चुकी हैं। आज यात्रा में शामिल सदस्यों को विमानतल पर महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत के बाद विदाई दी।