गंगा आरती कर प्रवित्र गंगा जल का वितरण

गंगा आरती कर प्रवित्र गंगा जल का वितरण
इंदौर। विधानसभा-३ के मीडिया प्रभारी विनोद खण्डेलवाल ने बताया कि आज महाकुंभ के प्रवित्र स्नान के अमूल्य महत्व को समझते हुए विधानसभा-३ की धर्मप्रेमी जनता के लिए सनातनि विधायक गोलु शुक्ल ने करोड़ो संतो के चरणों की रज ओर उनके स्नान किये हुए गंगा जल का वितरण किया जो 10,000 से ज्यादा बोटल में पैक करवा कर घर घर वितरित की जैवेगी जिसकी शुरुआत राजवाड़ा पर गंगा जल की गंगा आरती कर भजनों के साथ क्षेत्र की जनता को वितरण किया गया
जिसमे हजारों की संख्या में गंगा जल बॉटल का वितरण किया गया
धर्मप्रेमी जनता ने विधायक गोलु शुक्ला के भागीरथी प्रयास जो सराहा इस आयोजन में दीपन्द्र सिंह सोलंकी,विनोद खण्डेलवाल ने बताया कि एम,ई,सी मेंबर मनीष शर्मा,रूपा दिनेश पांडे,भावना चौधरी,मृदुल अग्रवाल,पंखुड़ी दोषी,गजानंद गावड़े,सुरेश तकालकर, रंजना पिपले,रुपाली पेंढारकर, सनी चौहान,दिनेश वर्मा,आदित्य दीक्षित,रितेश विरंग,चंद्रभान सिंह सोलंकी,आसिष शर्मा,बंटी वर्मा,विशाल यादव,पारस खिंची,शिव पाल,अरुण पेंढारकर,जयेश परमार,दीपक वर्मा, सहित भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे