मरीमाता स्थित सिद्ध विजय गणेश का पंचमुखी गणेश के रूप में हुआ श्रृंगार

इंदौर,। मरीमाता स्थित सिद्ध विजय गणेश का पंचमुखी गणेश के रूप में हुआ श्रृंगार मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर आज गणेशजी की दिव्य प्रतिमा का पंचमुखी गणेश के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके पूर्व 11 विद्वानों ने दूध एवं मेवा मिष्ठान्न से अभिषेक कर गणेशजी को छप्पन भोग समर्पित किए। मंदिर पर प्रतिदिन भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ रहा है कि आरती के समय भक्तों की कतारें लग रही है।
संयोजक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंदिर आने वाले भक्तों को दर्शन करने में आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लग रहा है। आरती में पूर्व पार्षद राजेंद्र शुक्ला, विधायक संजय शुक्ला, संयोजक गोलू शुक्ला सहित अनेक पार्षद एवं विशिष्टजन शामिल हुए। मंदिर के पुजारी पं. प्रेमनारायण शास्त्री एवं पं. महेंद्र शास्त्री के निर्देशन में प्रतिदिन भगवान का नित्य नूतन श्रृंगार किया जा रहा है। सिद्ध विजय गणेश के श्रृंगार दर्शन हेतु मंदिर एवं चौराहे पर भक्तों का जबर्दस्त सैलाब उमड़ रहा है। रात 8 से 11 बजे तक यहां भक्तिभाव का अनुपम नजारा देखने को मिल रहा है।