बड़वानीमुख्य खबरे
खनिज विभाग ने की अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही

बड़वानी से पीयूष पंडित। अगस्त को कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में पिपलूद/खेड़ी क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन की आकस्मिक जाँच खनिज विभाग बड़वानी के द्वारा की गई। जाँच के समय 4 ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन/परिवहन में संलिप्त पाये जाने पर जप्त कर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर बड़वानी की सुरक्षा में खड़े किये गये ।
इसी प्रकार 3 अगस्त को अंजड क्षेत्र अवैध खनिज परिवहन की आकस्मिक जाँच के समय 1 ट्रैक्टर ट्रॉली गिट्टी और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर अंजड थाने की सुरक्षा में खड़े किये गये।