राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बड़वानी।
राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर में पंचम दिवस में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया गया। जिला आयुष अधिकारी एच एस तोमर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों एवं ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उचित परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया । साथ ही बौद्धिक सत्र में विद्यार्थियों को सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र आछले एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षक श्रीलखन तिवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडवाड़ा के पूर्व विद्यार्थी विकास धनगर के द्वारा बच्चों के साथ विद्यार्थी जीवन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अनुभव सजा किया। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना मंडवाड़ा इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री विरेन्द्र चौधरी सहित स्वयंसेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।