खेतिया में अवैध रूप से गिट्टी परिवहन करते पाए जाने पर एक डंपर जप्त

बड़वानी
पिछले कुछ समय से अवैध रूप से गिट्टी एवं रेत के अवैध परिवहन की शिकायत के चलते राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग बडवानी द्वारा जांच के दौरान गिट्टी से भरा डंपर रोका गया । जिसकी जांच में उसे अवैध तरीके से परिवहन करते पाया गया । खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए ,एक डंपर क्रमांक एमएच. 39.एडी. 2108 पाया गया । उक्त वाहन से खनिज गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन किया जाना पाते हुए जप्त कर मय खनिज के पुलिस थाना खेतिया की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है । वाहन पर खनिज नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत खनिज का अवैध परिवहन किए जाने से प्रकरण दर्ज किया । आगामी कार्रवाई के तहत कलेक्टर न्यायालय के समक्ष जुर्माना अधिरोपित किए जाने हेतु प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी । नगर एवं आसपास के गांव में पिछले कुछ समय से बेखोफ होकर रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसके चलते राजस्व विभाग खेतिया एवं खनिज विभाग बडवानी द्वारा आज जांच की जा रही थी ।कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार सुनील सिसोदिया ,खनिज निरीक्षक निमामा एवं खनिज विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित रहा।