पंचायत निर्वाचन के सारणीकरण कार्य के दौरान केवल एक ही व्यक्ति का हो सकेगा प्रवेश – कलेक्टर श्री वर्मा

बड़वानी
12 जुलाई 2022/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में 14 जुलाई को होने वाली सारणीकरण के दौरान गणना हाल में केवल अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता को ही प्रवेश दिया जायेगा । इस हेतु अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता के पास वैध पास होना आवश्यक है। अगर अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता के पास वैद्य प्रवेश पत्र नहीं होगा तो उन्हे गणना हाल में प्रवेश नही करने दिया जायेगा इसलिए अभ्यर्थी समय रहते अपने रिटर्निग अधिकारी से अपना प्रवेश पत्र जारी करा ले। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते मंगलवार को आयोजित सारणीकरण हेतु आयोजित बैठक के दौरान कही । इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम पानसेमल सुश्री अंशु जावला, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित रिटर्निग अधिकारी उपस्थित थे । इस दौरान दूर-दराज के रिटर्निग अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे़ थे । इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि 14 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे सारणीकरण का कार्य संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर किया जायेगा । सर्वप्रथम पंच की, उसके बाद क्रमानुसार सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु डाले गये मतो की गणना की जायेगी । सारणीकरण हेतु जनपद स्तर पर वार्डो की संख्या के मान से टेबल लगाई जायेगी। जिस पर एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक एवं अभ्यर्थी या उनका अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे । निर्वाचन परिणाम की घोषणा को रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निग अधिकारी-आईईएमएस आयोग के साफ्टवेयर में निर्धारित प्रारूप में अपलोड करेंगे । इन स्थानो पर होगी गणना बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि सारणीकरण का कार्य विकासखण्ड सेंधवा का शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में, पानसेमल का शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में, ठीकरी का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ठीकरी में, निवाली का बालक उत्कृष्ट विद्यालय निवाली में, राजपुर का शासकीय महाविद्यालय राजपुर में, पाटी का आईटीआई कालेज पाटी में, बड़वानी का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में 14 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से की जायेगी । उन्होने बताया कि 14 जुलाई को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के परिणाम की घोषणा की जायेगी । जबकि जिला पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को जिला पंचायत कार्यालय बड़वानी के सभागृह में की जायेगी । नहीं होगी मतो की पुर्नगणना सारणीकरण प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि अगर सारणीकरण के दौरान पंच, सरपंच, जनपद सदस्य या जिला पंचायत सदस्य की मतो की पुर्नगणना का आवेदन किसी अभ्यर्थी द्वारा दिया जाता है तो उसे स्वीकार नही किया जायेगा। क्यो कि आयोग के निर्देशानुसार पुर्नगणना हेतु मतगणना के तुरंत पश्चात् पीठासीन अधिकारी को ही आवेदन देकर करवाई जा सकती थी । जिसका समय अब निकल चुका है।