सेंधवा पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सृजन अभियान की जानकारी देकर किया जागरूक

सेंधवा। सृजन अभियान के तहत थाना शहर पुलिस ने मंगलवार को शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 में बालक एवं बालिकाओं को जागरूक किया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे सृजन अभियान के अंतर्गत, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया है कि वे अधिक से अधिक शिविर आयोजित कर बालिकाओं को जागरूक करें। इसी क्रम में शहर पुलिस ने मंगलवार को शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 सेंधवा में छात्र-छात्राओं को सृजन अभियान की जानकारी दी। उन्हें बताया की अब पुलिस उनकी पुलिस दीदी के रूप में काम करेगी। बच्चे अपने साथ कुछ गलत हो रहा है, तो तुरंत पुलिस दीदी को बताकर समाधान प्राप्त कर सकते है। इसमें किसी भी तरह की हिंसा, घरेलू हिंसा, बाल -विवाह ,बाल श्रम तथा अन्य जेंडर आधारित हिंसा से पीड़ित बालिकाएं शीघ्र पुलिस से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती है। सृजन अभियान के तहत बालक बालिकाओं को विभिन्न नम्बरो की जानकारी दी गई। डायल 100 ,महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, सायबर नंबर 1930 की जानकारी देकर बालिकाओ को सृजन ग्रुप मे जोडा गया। यातायात व पॉक्सो एक्ट प्रावधान के संबंध में बालक बालिकाओं को जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में लगभग 70 बालक बालिकाओं सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।