खंडवा में प्लॉग रन, स्वच्छता और फिटनेस के लिए अनूठी पहल, गौतम ने 13.79 किलो कचरा एकत्र कर जीता स्मार्टफोन

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। खंडवा नगर पालिक निगम ने आज एक अनोखी पहल के तहत प्लॉग रन का आयोजन किया। जिसमें 450 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य था फिटनेस और स्वच्छता का संदेश देना रहा। सोमवार सुबह 7 बजे खंडवा शहर के आनंद परिसर, एयू बैंक चौराहा, शनि मंदिर चौक और टिक्कड़ होटल से एक साथ प्लॉग रन की शुरुआत हुई। प्रतिभागी दौड़ते हुए कचरा इकट्ठा करते नजर आए। इस आयोजन का समापन सिनेमा चौक पर हुआ। जहां प्रतिभागियों द्वारा एकत्र किए गए कचरे का वजन तौला गया और पुरस्कार वितरित किए गए। दौड़ में शामिल लोगों ने कहा कि यह बहुत मजेदार और प्रेरणादायक अनुभव था। हमें लगा कि हम फिटनेस के साथ-साथ पर्यावरण की सफाई में भी योगदान दे रहे हैं।

इस आयोजन में सबसे अधिक कचरा एकत्रित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। गौतम यादव, जिन्होंने 13.79 किलोग्राम कचरा एकत्र किया। उन्हें स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया गया। महापौर अमृता अमर यादव और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की।
अमृता अमर यादव महापौर ने बताया कि स्वच्छता और फिटनेस के लिए यह पहल बेहद जरूरी है। मैं सभी नागरिकों से अपील करती हूँ कि वे इस तरह के आयोजनों में भाग लें और अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखें। खंडवा नगर पालिक निगम की इस पहल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सामूहिक प्रयासों से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। इस तरह की गतिविधियाँ न केवल शहर को स्वच्छ बनाती हैं, बल्कि फिटनेस के लिए भी प्रेरित करती हैं।

