सिका सि.से.स्कूल न.2 में 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

इंदौर। सिका सि.से.स्कूल न.2 में 77 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिका प्रबंधन समिति के ट्रस्टी श्रीमान कार्तिक शास्त्री रहे एवं प्रबंधन समिति के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी संस्था के चैयरमैन श्री पी. बाबूजी ,मैनेजिंग ट्रस्टी डा. विजयलक्ष्मी आयंगार महोदया ,कोषाध्यक्ष डा.आर. श्रीधर , ट्रस्टी एस. एम. अय्यर. श्रीमान की गरिमामय उपस्थिति रही कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ । राष्ट्र गान के पश्चात मुख्य अतिथि तथा समस्त अतिथियों का स्वागत विद्यालय के एन.सी.सी.कैडेट्स द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। हेड गर्ल प्रीशा कफारिया ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं । सिका एथंम के माध्यम सिका के गौरवशाली इतिहास का बखान किया । देश प्रेम से ओतप्रोत गीत,भाषण,नृत्य प्रदर्शित किए गए। विश्व मैं हमारी सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिलाने वाले योग का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों को देश प्रेम तथा वीरों का सम्मान करने की प्रेरणा दी । चैयरमैन पी.बाबूजी एवं प्राचार्या सूजा मैथ्यू ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन संगिनी पांडे एवं अनय शर्मा ने किया । शिक्षिका मंजू गोपाकुमार ने आभार माना ।