बड़वानी
सेंधवा। तबरेज अली मानवाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष मनोनित

सेंधवा।
सेन्धवा शहर के तबरेज अली को बड़वानी जिले में मानव अधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। मनोनित होने पर अली ने कहा कि मानवाधिकार सहायता संघ संगठन तथा समाज उत्थान के लिये प्रयासरत रहूंगा। मानव अधिकारांे के हनन तथा समाज की बुराईयांे के खिलाफ संगठन की आवाज हमेषा बुलंद करते रहेंगे और संगठन की मजबूती और जन-कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ति के लिए ईमानदारी, लगन और निष्ठा से काम करेंगे। अली लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों से जुडे हुए है। उनको अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर कय्यूम पटेल, सईद भूटटो, आदिल तिगाले, डॉ. इम्तियाज मंसूरी ने हर्ष व्यक्त किया है।