खंडवा; ईमानदारी अभी जिंदा है, पुलिस पर इसलिए भरोसा कायम है

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी)शहर के हतमपूरा निवासी नईम को जय अम्बे चौक पर एक मोबाइल सड़क पर गिरा हुआ मिला । आसपास तलाश करने पर मोबाइल का मालिक नही मिला तो नईम मोबाइल को घर के पास मोघट थाने में जमा करने निकल पड़ा। रास्ते मे यातायात व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात जवान दिवेश पंथी को देख नईम ने उसे मोबाइल मिलने की जानकारी दी। यातायात पुलिस जवान दिवेश ने नईम को कुछ देर रोक कर जानकारी ली और इंतेज़ार किया कि मोबाइल पर किसी का कॉल आए । हुआ भी यही जिसका मोबाइल गुमा था उस ने अपने नम्बर पर कॉल किया। बात हुई तो यातायात पुलिस जवान दिवेश ने उसे अपने ड्यूटी स्थान पर बुला लिया। तब पता चला कि जिस शख्स का मोबाइल सड़क पर गिरा था वो गुलमोहर कालोनी का निवासी मोहम्मद शाकिर है। तफ़शिस कर शाकिर को उसका खोया हुआ मोबाइल लौटा दिया । इस दौरान नईम भी रुका रहा ताकि जिसकी अमानत है उस तक पहुंच जाए। नईम का पुलिस पर भरोसा की वह मिले हुए मोबाइल को वापस उसके सही मालिक तक पहुचाएगा ये दिखता है कि पुलिस पर हम बेहद विश्वास करते है इतना ही नहीं नईम ने ईमानदारी की मिशाल भी पेश की वार्ना चंद पैसों की खातिर लोग अपना ईमान भी बेच देते है। इधर यातायात पुलिस कर्मी ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बेहतर काम किया।