इंटरनेशनल दंगल में नामी पहलवानों ने दिखाए जौहर

दर्शक दीर्घा में बैठे युवाओं को दिया पहलवानी का संदेश
इंदौर ।दर्शक दीर्घा में बैठे हजारो कुश्ती प्रेमी… एरिना में विदेशी व देशी पहलवानों के साथ महिलाओं की भिड़ंत ओर उस्तादों ओर खलीफाओं के संचालन ने सभी को खूब रोमांचित किया। पहलवानों की इस रोमांचकारी भिंड़त देखने के लिए दशहरा मैदान पर कुश्ती प्रेमियों का हुजूम नजर आया। यहां जहां छोटो से लेकर बड़ो की कुश्ती आयोजित की गई थी वहीं महिला पहलवानों ने भी खूब दांव लगाकर विरोधी पहलवान को आसमान दिखाया। हिन्दुस्तान कुश्ती फेडरेशन मप्र अध्यक्ष एवं संयोजक तबरेज खान एवं आयोजक मुन्ना हटकर ने बताया कि दोपहर 2 बजे से ही दंगल स्थल पर दर्शकों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका था। वही शाम को मुख्य कुश्ती तक सभी कुश्ती प्रेमी अपनी जगह पर ही डटे रहे।
विदेशी पहलवानों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला
हिन्दुस्तान कुश्ती फेडरेशन मप्र अध्यक्ष एवं संयोजक तबरेज खान एवं आयोजक मुन्ना हटकर ने बताया कि दंगल में प्रमुख कुश्ती हिंदी केसरी, भारत केसरी, सिकन्दर पहलवान (महाराष्ट्र) का मुकाबला मिर्जा ईरानी पहलवान (ईरान) व टेड़ो पहलवान (जार्जिया) से हुआ था। हिंद केसरी- भारत केसरी के मुकाबले ने सभी दर्शकों को दिल जीत लिया। वहीं विदेशी पहलवानों की कुश्ती सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
इनामो की बरसात भी हुई- शेर-ए हिन्दुस्तान में जितने वाले पहलवानों को कार, रॉयल एनफील्ड बूलेट, 5 लाख तक के नगद पुरस्कारों के साथ ही चांदी का गुरूज भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
मध्य रात्रि तक चला दांव पेचों का दौर- दशहरा मैदान पर आयोजित इन्टरनेशनल दंगल मध्य रात्रि तक चला। शुरूआत में छोटों पहलवानों की कुश्ती हुई तो वहीं रात को मुख्य कुश्ती के मुकाबले ने सभी दर्शकों को बांधे रखा। दशहरा मैदान में उपस्थित कुशती प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
उस्ताद-खलीफाओं को साफा बांध किया सम्मानित-
दंगल में उस्ताद-खलिफाओं को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। जिन्हें वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में साफा बांधकर सम्मानित भी किया गया।