सेंधवा। पारिवारिक तनाव से होते है रोग

सेंधवा।
रोग कई प्रकार से फैलते हैं। वायु प्रदूषण, जलप्रदूषण, अशुद्ध भोजन आदि। लेकिन परिवार में पूर्ण सुविधाएं एवं धन से अत्यधिक सक्षम होने के बावजुद व्यक्ति रोगी हो जाता है एवं तनाव ग्रस्त रहने लगता है। उक्त विचार योग गुरु कृष्णकांत सोनी ने शाम राव काका कि होटल के कर्मचारियों से कहे योग गुरु ने आगे बताया कि परिवार में तालमेल न होना,एक ही व्यक्ति पर परिवार का भार, संस्कृति का ज्ञान न होना, प्रकृति एवं हास्य से दूरी, बच्चों को जीवन का महत्व न समझाना, उन्हें व्यवहारिकता का ज्ञान ना देना, बात बात में गुस्सा करना आदि कारणों से बी पी, शुगर, मोटापा , गैस कब्ज, मानसिक असंतुलन बने रहना। निशुल्क योग शिविर में गुरु कहां कि पारिवारिक तनाव से बचना है और रोगी नहीं बनना तो परिवार और प्रकृति के लिए समय निकालना होगा साथ ही योग प्राणायाम, आसनों के साथ हासयासन करना होगा। योग गुरु ने मेडीकल योगा , विठ्ठल आसन का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर दिलीप पाटील एवं होटल के कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।