बड़वानी। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में बड़वानी जिला पुनः टॉप 5 पर

बड़वानी। कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग के द्वारा निरंतर सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा किये जाने एवं विभागीय अधिकारियों को शिकायत का निराकरण करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करने के फलस्वरूप बड़वानी जिला नवंबर माह में भी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में प्रदेश के टॉप 5 जिलो में सम्मिलित रहा है।
लोकसेवा प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ ने बताया कि बड़वानी जिले में माह नवंबर में कुल 2166 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें से 1870 शिकायतें संतुष्टि पूर्ण बंद की गई। जिले के ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग नगरीय प्रशासन, खाद्य विभाग, गृह विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, वित्त विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग उद्यानिकी विभाग परिवहन विभाग, लोक निर्माण, जल संसाधन, लोक सेवा प्रबंधन विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग ए ग्रेड में रहे।
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले में सीएम हेल्प लाईन के टॉप 5 में आने पर सभी अधिकारियों को बधाई दी एवं सभी अधिकारियों को आम जनता की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण करने हेतु आदेश किया ।