बीस हजार से अधिक दर्शकोंने निहारा गुलाब प्रदर्शनी को
गांधी हाल में चल रहे गुलाब मेले का समापन, विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण

इंदौर, । गुलाबी महक से सरोबार गांधी हाल सभागृह में आज भी अनूठा मंजर देखने को मिला जब गुलाब के 2400 किस्म के फूलों का आकर्षण दर्शकों पर इस कदर परवान चढ़ा कि समापन बेला तक लगभग 20 हजार दर्शकों ने इन मनमोहक फूलों को देखा, छुआ और अपने मोबाइल कैमरो में कैद भी किया। युवा, वृद्ध और बालको से लेकर हर आयु वर्ग के दर्शक कतारों में लगे नजर आए। संध्या को प्रदर्शनी के दौरान आयोजित स्पर्धाओं के विजेताओं को प्रख्यात चिकित्सक डॉ डीके तनेजा के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी महावीर बिदासरिया के विशेष आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया। इसके पूर्व सुबह लगभग 300 स्कूली बच्चों ने भी उत्साह के साथ गुलाब पर केंद्रित चित्रकला स्पर्धा में अपनी नन्हीं तूलिकाएं चलाई।
मालवा रोज सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. देव पाटोदी एवं सचिव डॉ. अरुण सराफ ने बताया कि गांधी हाल में शनिवार से प्रारंभ इस प्रदर्शनी में 300 से अधिक किस्म के 2400 गुलाब प्रदर्शित किए गए थे। कुल नौ रंगो के गुलाब होते हैं और यह सभी रंग यहां नज़र आ रहे थे। शनिवार रात तक 5 हजार और रविवार रात तक 15 हजार से अधिक दर्शकों ने इस प्रदर्शनी को निहारा । शहर के अनेक प्रबुद्धजनों, जन प्रतिनिधियों और राजनेताओं सहित गुलाबप्रेमियों ने जी भरकर इन फूलों का आनंद लिया। शहर के अलावा आसपास के पुष्पप्रेमियों को इस गुलाब प्रदर्शनी ने इस कदर आकर्षित किया कि सुबह से रात तक कई बार कतारें लगाना पड़ी। पुरस्कार वितरण समारोह में सोसायटी की ओर से डॉ. पाटोदी, अरुण सराफ, नीलम तापड़िया के अलावा बी.के. सारस्वत, जे .सी. शर्मा, सुनील खंडेलवाल, पुष्पा गुप्ता, आनंद गोखले , सपना गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, एसवी बोरा , डीके मिश्रा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
पुरस्कार वितरण , गार्डन स्पर्धा में मेडिकल कॉलेज प्रथम, टेरेस गार्डन में खंडेलवाल ने बाजी मारी * – स्माल गार्डन स्पर्धा में एमजीएम मेडिकल कॉलेज प्रथम, वैष्णव विद्यापीठ द्वितीय, मीडियम गार्डन्स में एमजीएम इंस्टीट्यूट आफ एलाइड साइंसेज प्रथम एवं मार्तंड चौक रहवासी संघ द्वितीय, लार्ज गार्डन्स में एलएनटी ईसीसी पीथमपुर प्रथम, एचआर जॉनसन देवास द्वितीय, लार्जेस्ट श्रेणी में आर आर केट प्रथम, ईएसआई कॉरपोरेशन द्वितीय, लैंडस्केप में आयडीए प्रथम, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अरविंदो मेडिकल कॉलेज प्रथम, आर्नामेंटल श्रेणी में देवास के तुकोजीराव पवार कांप्लेक्स को प्रथम एवं ल्यूपिन को द्वितीय विजेता घोषित किया गया। व्यक्तिगत श्रेणी में स्मॉल वर्ग में दीप्ति अग्रवाल प्रथम, डॉ.क्रांतिश शिवहरे द्वितीय, मीडियम वर्ग में श्रीमती उषा कमल भुराडिया प्रथम, रीना शर्मा द्वितीय, लार्ज वर्ग में अमित धाकड़ प्रथम, रेखा रावल द्वितीय, टेरेस गार्डन वर्ग में राहुल खंडेलवाल प्रथम, सुनीता बाहेती द्वितीय, तथा स्मॉल लैंडस्केप वर्ग में मयंक मिश्रा प्रथम विजेता रहे।
इसी तरह बेस्ट एचटी श्रेणी में आर.आर. केट इंदौर के रेड रैकर को बेस्ट गुलाब के लिए चुना गया । पीथमपुर के एलएनटी ईसीसी के एफिल टावर , मेडिकल कॉलेज के बहुरंगी लव , भोपाल के समीर के सहस्त्रधारा, श्रीमती उषा कमल भुराडिया के सिंथिया, अरविंदो मेडिकल कॉलेज के स्ट्रिपड, एवं एमजीएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलाइड साइंसेज के सफेद व्यामला किस्म के गुलाब को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में चयनित किया गया।
चित्रकला स्पर्धा-जूनियर (केजी से कक्षा 5 तक) वर्ग में अन्वी मेहता प्रथम, मनस्वी बाबरिया द्वितीय एवं हीया राठौर तृतीय विजेता रहे। कक्षा 6 से आठवीं के वर्ग में सांची सिंह प्रथम, आयशा खान द्वितीय, रुशाली जैन तृतीय विजेता रहे । कक्षा 9 से 12वीं के वर्ग में पल्लवी राठौर प्रथम, त्रिशा सिंह द्वितीय एवं जीनम पाल तृतीय रहे। निर्णायक डॉ. ज्योति गुप्ता एवं अमृता हासीजा थे।