उत्कृष्ट कार्य के लिए भोपाल में सेंधवा नगरपालिका हुई सम्मानित

सेंधवा। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बेहतर काम करने पर उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम के अन्तर्गत मंगलवार को आवास व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा सेंधवा नगर पालिका को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उक्त पुरस्कार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रधान मंत्री स्वनीधी योजना के अंतर्गत पथकर विक्रेताओं के लिए सशक्तिकरण की दिशा में किए गए सराहनीय कार्य पर राज्य स्तरीय उत्कृष्टता की और बढ़ते कदम प्राइस अवार्ड समारोह आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल (मेंटो हाल) में मंगलवार को प्रातः 11 बजे किया गया। जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य पर प्रदेश की 18 निकाय व बैंको को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सेंधवा नपा द्वारा उक्त पुरस्कार लेने नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी समारोह में शामिल होने भोपाल जाने वाले थे, किंतु नपा द्वारा स्वच्छता सेवा राष्ट्रीय व्यापी अभियान के कार्यक्रम व अनंत चौदस के निकले वाले भव्य जुलूस को देखते हुए वे स्थानीय कार्यक्रम में सहभागी बने। वहीं उक्त सम्मान को लेने के लिए नपा अध्यक्ष यादव द्वारा नपा प्रतिनिधि के रूप में ऋण वितरण में योजना के सिटी मिशन मैनेजर अनसिंह बिलवाल, आकाश चौधरी को भोपाल भेजा गया। जहां उन्होंने सेंधवा नपा के लिए पुरस्कार प्राप्त किया।
कर्मचारियों का बड़ा योगदान-
सीएमओ चौधरी ने बताया की पथकर विक्रेता को प्रधानमंत्री स्वनिधि का लाभ दिलाकर उन्हे सशक्तिकरण की दिशा में ले जाने के उद्देश्य से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में हमारे कर्मचारियों का बड़ा योगदान है ।
नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर के पथकर विक्रेताओं के प्रकरण को बैंक भेजकर उन्हे सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयास सहरानीय है।