समय सीमा में शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर होगी कार्रवाई, समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश।

बड़वानी।
समय सीमा बैठक में सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो का निराकरण करे, अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारियो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । 50 दिवस की स्थिति में शिकायतो का निराकरण न करने वाले अधिकारियो को शोकाज नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिये ।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने समय सीमा बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन की शिकायतो की समीक्षा करते हुये उक्त बातें कही। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि अगर समय सीमा में सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं किया जाता है तो उस विभाग के अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुये बताया कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर में देकर, योजनाओं से अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करे। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत छूटे हुए किसानों को योजना का लाभ दिया जाए। शिविर के नोडल अधिकारी शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आयोजित हर गतिविधि पर अपनी नजर रखते हुए, शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शासकीय योजनाओं एवं स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ देवे। शिविर के एक दिवस पूर्व डोंडी पिटवाकर ग्रामीणो को सूचित करें । ताकि ग्रामीणजन स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सके तथा जो व्यक्ति किसी कारण से छूटा है उसे योजना का लाभ मिल सके।