बडवानी; आदिवासी मतदाताओं को साधने की जुगत, बडवानी आएंगे पीएम मोदी व राहुल गांधी

बडवानी; विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार चरम पर पहुंच गया है। चुनाव के मद्देनजर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल आदिवासियों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बुधवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बडवानी जिले के पानसेमल और चाचरिया में ताबडतौब चुनावी सभा को संबोधित किया। वहीं अब बडवानी जिले में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी पहुंचेंगे। राहुल गांधी जहां 10 नवंबर को आएंगे तो पीएम मोदी 13 नवंबर को आ रहे है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की राजपुर विधानसभा में आगामी 10 नवंबर शुक्रवार को आ रहे है। राजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 नवंबर को राजपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आगमन हो रहा है। उन्होंने ने राहुल की सभा में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है। बडवानी जिले के आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर सामेवार को बड़वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमन्त्री मोदी का यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री की सभा के चलते भाजपा खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ सहित पूर्वी और पश्चिमी निमाड़ की सभी सीटों पर सेंध लगाने की तैयारी में है। सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा ग्राम तलुन में होगी, जिसमे आसपास के जिले से करीब एक लाख लोग पहुंचेंगे। सभा में धार जिले की दो, अलीराजपुर की एक और बडवानी जिले की चार सीटों सहित कुल सात विधानसभा के प्रत्याशी, कार्यकर्ता व आमजन शामिल होंगे। जिले में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने पत्रकारों को दी।