परशुराम महासभा की रेणुका दिव्य ज्योति यात्रा आज सुबह जानापाव से प्रारंभ होगी
चाणक्यपुरी चौराहे से निकली शोभायात्रा में शामिल हुए महापौर, पूर्व विधायक सहित विभिन्न विप्र संगठनों के प्रतिनिधि

परशुराम महासभा की रेणुका दिव्य ज्योति यात्रा आज सुबह जानापाव से प्रारंभ होगी
चाणक्यपुरी चौराहे से निकली शोभायात्रा में शामिल हुए महापौर, पूर्व विधायक सहित विभिन्न विप्र संगठनों के प्रतिनिधि
इंदौर भगवान श्री परशुरामजी के प्रकटोत्सव एवं परशुराम जयंती महोत्सव पर परशुराम महासभा म.प्र. के तत्वावधान में तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को चाणक्यपुरी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से राजेन्द्र नगर परशुराम चौक तक विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ। महापौर पं. पुष्यमित्र भार्गव, पं. योगेन्द्र महंत, पूर्व विधायक अश्विन जोशी एवं पार्षद अभिषेक शर्मा बबलू सहित अनेक विप्र संगठनों के प्रतिनिधि और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। महोत्सव में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को सुबह 6 बजे जानापाव से मां रेणुका की दिव्य ज्योति यात्रा प्रारंभ होगी, जो परशुराम चौक राजेन्द्र नगर पर महाआरती के साथ शाम को संपन्न होगी।
श्री परशुराम महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष पं. गोविंद शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा ने बताया कि चाणक्यपुरी स्थित हनुमान मंदिर प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में विप्र संगठनों के अलावा मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में हाथों में प्रतीकात्मक फरसे लेकर शामिल हुई। मार्ग में जगह-जगह शोभायात्रा का विभिन्न समाजों की ओर से स्वागत भी किया गया। चाणक्यपुरी चौराहे से प्रारंभ शोभायात्रा वैशाली नगर, दत्त मंदिर, धनवंतरि नगर, क्लासिक पाइंट चौराहा, राजेन्द्र नगर चौराहा, रेलवे स्टेशन होते हुए परशुराम चौक पहुंची, जहां महाआरती में महापौर पुष्यमित्र भार्गव सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व विधायक अश्विन जोशी, कन्नू मिश्रा, लालजी तिवारी, विकास अवस्थी एवं सत्येन्द्र शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के बंधु परंपरागत वेशभूषा में शामिल हुए। मातृशक्ति की ओर से पूनम मिश्रा, दीपिका शर्मा, मोनिका दुबे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन हुआ।
मंगलवार को महोत्सव की श्रृंखला में शाम को राजेन्द्र नगर स्थित परशुराम चौक पर भगवान परशुरामजी की संगीतमय महाआरती का दिव्य आयोजन भी सौल्लास संपन्न हुआ। यहां एकत्र हुए सभी प्रमुख विप्रजन अपने-अपने वाहनों से जानापाव के लिए प्रस्थित हुए, जहां बुधवार को अक्षय तृतीया के महापर्व पर विप्र बंधु ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे भगवान परशुराम की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक करेंगे और सुबह 6 बजे वहां से मां रेणुका की ज्योति दर्शन यात्रा का शुभारंभ होगा। यह ज्योति यात्रा महू तहसील के जामली, गवली पलासिया, महू शहर, राऊ होते हुए राजेन्द्र नगर स्थित परशुराम चौक पर महाआरती के साथ संपन्न होगी। इन सभी कार्यक्रमों में शहर के सभी विप्र संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल होकर अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा सुमन समर्पित करेंगे।