हमने समाज से जो कुछ लिया है, उसे लौटाने के ईमानदार और निष्ठापूर्ण प्रयास भी होना चाहिए
अग्रसेन महासभा के नए संचालक मंडल के शपथविधि समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद का आव्हान

हमने समाज से जो कुछ लिया है, उसे लौटाने के ईमानदार और निष्ठापूर्ण प्रयास भी होना चाहिए
अग्रसेन महासभा के नए संचालक मंडल के शपथविधि समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद का आव्हान
इंदौर, । अग्रवाल-वैश्य समाज पर लक्ष्मीजी की तो कृपा है ही, समाज पर सरस्वती का भी वरदहस्त बना हुआ है। इंदौर के अग्रवालबंधुओं में सेवा का जो जज्बा देखने को मिलता है, सारे देश में कहीं नहीं देखा। यहां के समाजबंधुओं में सामाजिक प्रतिबद्धता के प्रति जागरुकता का जबर्दस्त भाव मौजूद है। हमने समाज से जो कुछ लिया है, उसे लौटाने के ईमानदार और निष्ठापूर्ण प्रयास भी होना चाहिए। अग्रसेन महासभा जैसी प्रतिष्ठित संस्था के नए पदाधिकारियों को चाहिए कि वे समाज के साथ राष्ट्र की समृद्धि का भी चिंतन करें।
ये दिव्य विचार हैं वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के, जो उन्होंने श्री अग्रसेन महासभा के नए संचालक मंडल के अध्यक्ष कैलाश नारायण बंसल और मांगलिक भवन समिति के अध्यक्ष अरुण आष्टावाले तथा उनकी टीम के शपथविधि समारोह में बायपास स्थित होटल द पार्क पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ. कैलाश धानुका ने सभी नए पदाधिकारियों को पद एवं सेवा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पूजन से हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, टीकमचंद गर्ग, मोहनलाल बंसल, विष्णु बिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल कोल सहित अनेक वरिष्ठ समाजबंधुओं ने अतिथियों का स्वागत किया।
शपथविधि समारोह में नए अध्यक्ष कैलाश नारायण बंसल को निवृत्तमान अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल ने अपना पदभार सौंपा और अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत नए एवं निवृत्तमान पदाधिकारियों ने किया। नए पदाधिकारियों में मांगलिक भवन समिति के अध्यक्ष अरुण आष्टावाला, महासभा के उपाध्यक्ष राजेश जिंदल, सचिव राजेश मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, सहसचिव अनूप सिंघल, भवन समिति के सचिव नितिन अग्रवाल एपेक्स तथा महासभा की कार्यकारिणी के सदस्यों में अजय आलूवाले, महेन्द्र अग्रवाल, पंकज मित्तल, प्रकाश मोमबत्ती, प्रवीण मुरारका, राजेश गर्ग केटी, राजकुमार राखोड़ीवाले, संजय अग्रवाल, सीताराम मित्तल एवं विकास गोयल को भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी संजय पटेल ने किया। आभार माना राजेश जिंदल ने। शुभारंभ के पूर्व पहलगाम त्रासदी में मारे गए निर्दोष देशवासियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि समर्पित की गई।
शपथ अधिकारी और आदित्य बिड़ला ग्रुप में निर्देशक रहे उद्योगपति डॉ. कैलाश धानुका ने इस मौके पर कहा कि हम जो भी करें, उसमें नीडरता के साथ करें और लालच से दूर रहकर करें। यूरोप और अमेरिका में चिंतन हो रहा है कि हम प्रलोभन से दूर रहकर कैसे अपने कारोबार को आगे बढ़ाएं। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निर्भयता होना चाहिए। निर्भयता तभी आएगी, जब हम सत्य और संस्कारों से जुड़े रहेंगे। महाराजा अग्रसेन ने भी इन्हीं दो सिद्धांतों को आत्मसात कर हम सबके लिए संदेश दिया है कि कारोबार, सेवा या अन्य किसी भी क्षेत्र में इन दो सिद्धांतों पर पूरी निष्ठा से अमल होना चाहिए। सेवा के क्षेत्र में अग्रसेन महासभा की उजली परंपरा नियमित चलते रहना चाहिए, यह जिम्मेदारी नए पदाधिकारियों की होगी।