इंदौर

महापौर मेगा रोजगार मेला 9 मई को इंदौर में आयोजित होगा

10,000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

महापौर मेगा रोजगार मेला 9 मई को इंदौर में आयोजित होगा

10,000 से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

इंदौर, युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए इंदौर में आगामी 9 मई 2025 को महापौर मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। मेले के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।

महापौर और कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

सीटी बस सभागार आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं कलेक्टर  आशीष सिंह ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त  शिवम वर्मा,सहित शैक्षणिक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा,“युवाओं को उनकी योग्यताओं के अनुरूप रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मेगा रोजगार मेले के माध्यम से अधिकतम युवाओं को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।”

कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि”रोजगार मेले के दौरान पंजीकरण, साक्षात्कार, सुरक्षा, चिकित्सा, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जाए ताकि प्रतिभागी युवाओं को कोई असुविधा न हो।”

प्रमुख विशेषताएँ-100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ जैसे पेटीएम, टॉरस प्राइवेट, पटेल मोटर्स, एयरटेल, ज़ोमेटो, सोनी इंडिया, डॉ. रेड्डी ग्रुप आदि मेले में भाग लेंगी।कंपनियाँ विभिन्न क्षेत्रों जैसे आईटी, रिटेल, ई-कॉमर्स, बीपीओ, कंसल्टेंसी, फार्मा, फिनटेक, सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंटिंग और फाइनेंस से संबंधित रहेंगी। करियर काउंसलिंग और स्किल डेवलपमेंट सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सीवी बनाने, इंटरव्यू तकनीक और करियर मार्गदर्शन पर विशेषज्ञ सलाह दी जाएगी।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म या क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है।रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को रसीद क्रमांक, ई-कार्ड और पास उपलब्ध कराया जाएगा।

पंजीकरण प्रक्रिया निःशुल्क रहेगी

उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दस्तावेज

बायोडाटा/रिज़्यूमे

पासपोर्ट साइज फोटो

पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि)

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर)

आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 30-35 वर्ष (कंपनी के अनुसार)

महापौर रोजगार मेले का महत्वपूर्ण उद्देश्य

यूवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना।कौशल विकास को बढ़ावा देना।फ्री करियर काउंसलिंग और स्किल डेवलपमेंट सेशन के माध्यम से युवा क्षमता को सशक्त बनाना

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!