इंदौरमध्यप्रदेश

दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी आई.आर.सी.टी.सी. की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन”

“दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी आई.आर.सी.टी.सी. की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन”

इंदौर।भारतआईआरसीटीसी भोपाल के संयुक्त महाप्रवन्धक (पर्यटन), राजेंद्र बोरबनम ध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई. आर सी.टी.सी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो दिनांक 09.06.2025 को इंदौर शहर से “दक्षिण दर्शन पात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें 10 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई. कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 18,000/- प्रति व्यक्ति (SL – इकॉनामी श्रेणी), रु. 29,500/- प्रति व्यक्ति (3AC स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 38,500/- प्रति व्यक्ति (ZAC – कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में दूर एस्कॉर्ट्स, पात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई. आर. सी. टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में निम्रलिखित फ़ोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है-

इंदौर-0731-2522200, 9321901865, 8287931624, 8287931711, 8287931729 भोपाल 9321901862, 9321901861, 9321901866, 7021090644, 8287931723जबलपुर-0761-2998807, 7021091459, 9321901832, 8287931723 नागपुर-9321901862, 8287931723

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!