13 मई को होने वाले मतदान दिवस के बारे में अधिक से अधिक किया जाये प्रचार प्रसार-जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फटिंग

बड़वानी लोकतंत्र का आधार स्तंभ मतदाता होते है, अतः जिले में अधिक से अधिक स्वीप की गतिविधियों का आयोजन कर 13 मई को होने वाले मतदान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाये। जिससे कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदान हो।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान निर्वाचन कार्याे की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ग्रामों एवं शहरों में बड़ी संख्या में स्वीप जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान का महत्व बताया जाये, उन्हे बताया जाये कि उनका एक-एक वोट कितना महत्वपूर्ण होता है, अतः सभी जिलेवासी अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करे।
इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए। साथ ही विधानसभा निर्वाचन में मतदान कर्मियों को दिये जाना प्रशिक्षण भी गुणवत्तायुक्त हो, थ्योरी एवं प्रेक्टिकल दोनों ही कर्मियों को सीखाया जाये जिससे कि उन्हे मतदान दिवस के दिन कोई परेशानी ना हो।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के डाक मतपत्र भरे जाये। अगर कोई कर्मचारी मत डालने से छूटता है तो उसके लिए संबंधित जिला अधिकारी की जवाबदारी होगी, कि उन्होने समय रहते डाकमत पत्र की कार्यवाही नही की। अतः सभी अधिकारी सुनितश्चित कर ले कि उनके विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जो निर्वाचन कार्य में संलग्न है उनका डाक मतपत्र हेतु निर्धारित प्रारूप भरा जाये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कर्मचारी प्रबंधन, परिवहन प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, ईवीएम प्रबंधन, व्यय अनुश्रवण, एमसीएमसी, बैलेट पेपर, संचार योजना, शिकायत निवारण सेल, मतदाता हेल्प लाईन के कार्याे की भी समीक्षा की।
बैठक के दौरान निर्वाचन के मास्टर ट्रेनरों द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपीएटी का उपयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश सहित चारों अनुभाग के एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।