इंदौर

मराठी सोशल ग्रुप द्वारा टेबल टेनिस के टेबल प्रदत्त

*मराठी सोशल ग्रुप द्वारा टेबल टेनिस के टेबल प्रदत्त*

इंदौर। मराठी सोशल ग्रुप ट्र्स्ट के सुधीर दांडेकर एवं तृप्ति महाजन ने बताया कि संस्था  द्वारा सालाना आयोजित किये जाने वाले मेगा ट्रेड फेयर एवं मराठी फूड फेस्टिवल – जत्रा द्वारा अर्जित धन से विभिन्न जनसेवा के कार्य किये जाते है, जिनमे प्रमुख रूप से उन्नत शव दाह गृह -जिसमे साधारण शवदाह गृह की तुलना में 80% कम लकड़ी खर्च होती है और समय भी कम लगता है। अतः पर्यावरण की रक्षा भी होती है। इसके अलावा शासकीय कन्या विद्यालय, महाविद्यालय में सेनेटरी नेपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन, शासकीय विद्यालयों में वाटर कूलर लगवाना, अतिथि निवास का संचालन, नाम मात्र शुल्क पर सेवा वाहन का संचालन, समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाना आदि है। इसी श्रृंखला में संस्था द्वारा शासकीय नूतन विद्यालय चिमनबाग इंदौर को 2 नग टेबल टेनिस के टेबल प्रदत्त किये। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद सुरेश जी टाकळकर एवं झोंन अध्यक्ष गजानंद जी गावड़े भी उपस्थित थे।

संस्था के राजेश शाह ने बताया कि इस वर्ष  अक्टोबर 2025 में जत्रा का रजत जयंती मतलब 25वा संस्करण आयेजित किया जाएगा अतः वर्षभर जनहित हेतु सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!