द्रवित हृदय से पहलगाम हमले के हुतात्माओं को श्रद्धाजंलि
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद से लड़ने की शपथ ली

द्रवित हृदय से पहलगाम हमले के हुतात्माओं को श्रद्धाजंलि
भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद से लड़ने की शपथ ली
29 अप्रैल को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया जी, डॉ. अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व पर संगोष्ठी को संबोधित करेंगी
इंदौर /भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी शहीदों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के शुभारंभ होने पर किसी प्रकार का स्वागत की रस्म नहीं की गई। 13 अपै्रल से डॉ. अम्बेडकर जी की जयंती से प्रारंभ हुए कार्यक्रमों के समापन पर 29 अपै्रल को होने वाली संगोष्ठी की तैयारी बैठक संपन्न हुई।
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा ने कहा कि आज कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता ने जान गवाने वाले लोगों की बड़े ही द्रवित हृदय से हुतात्माओं को श्रद्धांजलि दी एवं इनके आत्मा की शांति के लिये दो मिनिट का मौन धारण भी किया। इस हमले से मानवता को बड़ा आघात पहुंचा है। इसके लिये दोषी कोई भी हो। उनको बक्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने आगामी कार्यक्रम को लेकर बताया कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व पर 29 अपै्रल 2025 सुबह 11 बजे रविन्द्रनाट्य गृह, आर.एन.टी.मार्ग, इंदौर में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे सिंधिया ‘‘भारत का संविधान और वर्तमान में राष्ट्र की दिशा’’ संगोष्ठी को संबोधित करेगी।
इसके पश्चात इंदौर नगर के प्रथम नागरिक, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने आतंकवाद से लड़ने के लिये भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई।
हम शपथ लेते है कि हम निशब्द हैं, मौन है, आक्रोशित हैं, हम भारतवासी अंतर्मन में धड़क रही क्रोध की ज्वाला को आतंकवाद के समूल नाश करने तक अपने हृदय में प्रज्वलित रखेंगे। दुष्ट जिहादी मानसिकता के आतंकवादी निर्दोष और निहत्थों पर वार करते हैं, आतंक फैलाने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार की कायर और निकृष्ट मानसिकता की विचारधारा के समाप्त होने का समय आ गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की महान सेना के पुरुषार्थ से राक्षसी आतंकवादी प्रवृत्ति का समूल नाश करेंगे, संपूर्ण विध्वंस करेंगे। हम सब शपथ लेते हैं, आतंकवाद के समूल नाश होने तक तन-मन, धन से देश के नेतृत्व व भारत की महान सेना के साथ आतंकवाद के समूल विनाश के लिए किया जा रहे पराक्रम और संकल्प के साथ सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। भारत माता की जय वंदे मातरम।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलु शुक्ला, सुदर्शन गुप्ता, जयपालसिंह चावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, श्री कैलाश शर्मा, दिनेश वर्मा, घनश्याम शेर, हरप्रीतसिंह बक्षी, राजेश सिरोडकर, बलजीतसिहं चौहान, अमर पेढारकर सहित बडी संख्या मेंं कार्यकर्ता उपस्थित थे।