इंदौरधर्म-ज्योतिष

नाना महाराज संस्थान 15 दिसम्बर को मनेगी दत्त जयंती

दत्त सप्ताह के अंतर्गत रोज चल रहे धार्मिक अनुष्ठान

दत्तावतार प. पूज्य श्री नाना महाराज तराणेकर के शिष्यों द्वारा संचालित नाना महाराज संस्थान इंदौर द्वारा दत्त जयंती दिनांक 15 दिसम्बर 2024 को रविवार के दिन मनाई जाएगी।

इंदौर। संस्थान के प्रमुख श्री बाबा साब तराणेकर ने बताया कि संस्थान द्वारा पूर्ण वैदिक विधि विधान से हर वर्ष दत्त जयंती मनाई जाती है। आपने बताया कि श्री नाना महाराज के आराध्य श्री दत्तात्रय भगवान के श्री क्षेत्र गाणगापुर (कर्नाटक) के अगले दिन हमारी संस्था में दत्त जयंती मनाई जाती है।इस वर्ष दिनांक 14 दिसम्बर को गाणगापुर में दत्त जयंती मनाई जाएगी अतः संस्थान द्वारा दिनांक 15 दिसबंर साय 4 से 6 मनाया जाएगा। अप्पने बताया कि दिनांक 15 दिसबंर को मध्यान्ह संध्या 06 तक रहेगा अतः संस्था द्वारा 15 दिसम्बर को ही दत्त जयंती मनाई जाएगी।

दत्त सप्ताह के अंतर्गत श्री तेजस तराणेकर द्वारा गुरु चरित्र एवं गुरु की महिमा पर व्यख्यान दिया जा रहा है।

नाना महाराज तराणेकर संस्थान मे दत्त जयंती महोत्सव के छठवे दिन प्रबोधन करते समय बाबा साहेब तराणेकर ने कहा की गुरू चरित्र मुल संस्कृत ग्रंथ का अनुवाद पंद्रहवी सदी मे हुवा। इसकी रचना पुराण ग्रंथ जैसी है। पुराण पध्दतीसे नियम पुर्वक पाठ करने पर अपेक्षा अनुसार फलप्राप्ती होती है । ऐसा हजारो अनुष्ठान करने वाढलो का अनुभव प्रमाण है। अतः इसका महत्व आज भी विद्वानो ने मान्य किया है।

गीतांजलि महिला भजनी मंडल द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुति दी गई। संध्या 04.00 से 06.00 तक सुधीर सुभेदार द्वारा कीर्तन किये गए। रात्रि 09 से 11 बजे तक नयनाभिराम ताटीचे अभंग की प्रस्तुति कु दीक्षा सुपेकर एवं सौ मानसी तराणेकर दी गई।

नाना महाराज के अनुयाई और शिष्य नाना महाराज संस्थान द्वारा प्रति वर्ष कुल 4 मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, जिनमे गुरुपूर्णिमा, नागपंचमी (नाना महाराज की जन्म तिथि), चैत्र कृष्ण पक्ष दशमी (नाना महाराज की पुण्य तिथि ) एवं दत्त जयंती प्रमुख है।

नाना महाराज संस्थान का दत्त जयंती मनाने का 76वा संस्करण रहेगा। संस्थान के प्रत्येक उत्सव में हिस्सा लेने महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक यहां तक कि विदेश से भी अनुयायी इंदौर आते है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!