इंदौर

विश्व पृथ्वी दिवस पर इंदौर में कूल कॉन्क्लेव आयोजन समिति ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण के प्रति दिखाया संकल्प

विश्व पृथ्वी दिवस पर इंदौर में कूल कॉन्क्लेव आयोजन समिति ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण के प्रति दिखाया संकल्प

इंदौर, — हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला विश्व पृथ्वी दिवस इस बार इंदौर में कुछ खास रहा। कूल कॉन्क्लेव 2.0 की आयोजन समिति ने इस मौके पर शेरटन पैलेस होटल परिसर में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

मेहता की उपस्थिति, जिनके साथ पूरे देश से आए 50 से ज्यादा ISHRAE स्वयंसेवकों ने मिलकर पेड़ लगाए। यह आयोजन न सिर्फ हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक छोटा लेकिन ठोस कदम था, बल्कि इसने आने वाले कूल कॉन्क्लेव को एक पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार मंच के रूप में स्थापित करने की नींव भी रखी।

आयोजन में :जयंता दास – अध्यक्ष, ISHRAE,अनूप बैलेनी – पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, ISHRA,Eरामचंद्रन – प्रेसिडेंशियल सदस्य, ISHRAE, निशांत गुप्ता – उपाध्यक्ष, कूल कॉन्क्लेव,मितुल शाह – संयोजक, कूल कॉन्क्लेव,सुश्री सुजल शाह – सह-संयोजक और मार्कॉम चेयर, कूल कॉन्क्लेव अनेक  शामिल थे।

कूल कॉन्क्लेव के चेयरमैन,  पंकज धारकर ने कहा:हर बड़ा बदलाव एक छोटे कदम से शुरू होता है। आज जो एकता और उत्साह दिखा, वो सच में काबिल-ए-तारीफ है। यह सिर्फ पेड़ लगाना नहीं था, ये हमारे सोचने और जीने के तरीके में बदलाव लाने की शुरुआत है।” प्रेरणादायक शुरुआत के साथ अब सबकी निगाहें कूल कॉन्क्लेव 2.0 पर टिकी हैं, जो भारत का एच. वी. ए. से और आर उद्योग में अब तक का सबसे बड़ा कार्बन-न्यूट्रल कार्यक्रम बनने जा रहा है। इसमें देशभर से विशेषज्ञ, नीति निर्माता और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियाँ जुटेंगी, ताकि डीकार्बोनाइजेशन यानी कार्बन उत्सर्जन में कटौती पर सार्थक चर्चा हो सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!