मैंटेनेंस गतिविधियों को डीई, एसई भी चेक करेंगे – विद्युत सुरक्षा को लेकर सभी गंभीरता से कार्य करें
बिजली कंपनी के एमड़ी श्री सिंह ने ली 80 अधिकारियों की मिटिंग

मैंटेनेंस गतिविधियों को डीई, एसई भी चेक करेंगे
– विद्युत सुरक्षा को लेकर सभी गंभीरता से कार्य करें
– बिजली कंपनी के एमड़ी श्री सिंह ने ली 80 अधिकारियों की मिटिंग
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को कंपनी क्षेत्र के 80 अधिकारियों की मिटिंग ली। छः घंटे चली मिटिंग में उन्होंने विद्युत सुरक्षा मापदंडों के पालन और गुणवत्ता से मैंटेनेंस पर जोर दिया। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि मैंटेनेंस की गतिविधियों की डीई, एसई भी नियमित रूप से चेकिंग करेंगे, ताकि गुणवत्ता की पुष्टि हो, आपूर्ति में गुणात्मक सुधार नजर आए। इससे लॉस घटेगा, उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी नजर आएगी। श्री सिंह ने विद्युत सुरक्षा मापदंडों के सभी बिंदुओं के पालन करने के संख्त निर्देश दिए, ताकि हादसों में कमी आए। उन्होंने झाबुआ, धार, आगर, शाजापुर के कार्यों पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए, साथ ही इन चारों जिलों की पृथक से मिटिंग करने के लिए निर्देशित भी किया। प्रबंध निदेशक ने ग्रामीण क्षेत्र के वितरण ट्रांसफार्मरों के फेल रेट घटान के लिए पूरजोर प्रयास करने, रूफ टॉप सोलर नेट मीटर, धरती आबा योजना के तहत होने वाले कनेक्शनों की नाम समेत सूची चार दिन में तैयार करने, बिलिंग, रीडिंग, मीटरीकरण इत्यादि कार्यों पर फोकस रखने को कहा। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले इंजीनियरों ने सुधार नहीं किया तो कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान , निदेशक तकनीकी श्री सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक श्री गजरा मेहता, मुख्य अभियंता सर्वश्री रवि मिश्रा, एसएल करवाड़िया, गिरीश व्यास, एसआर बमनके, बीएल चौहान, शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखें।