बड़वाह। अवैध महुआ लहान पर आबकारी व वन विभाग की कार्यवाही, दो हजार किलोग्राम महुआ लहान किया नष्ट,,

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर के जंगल क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, विक्रय करने पर आबकारी एवं वन विभाग के सयुक्त दल ने शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे महुआ लहान जब्त कर उसे नष्ट करने की कार्यवाही की हैं। बड़वाह के आबकारी अधिकारी रविशंकर पुरोहित ने बताया कि आबकारी आयुक्त द्वारा जारी निर्देश व जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए वृत्त बड़वाह क्षेत्र के जंगलों में प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण, संग्रहण व विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जंगल में सघन तलाशी लेते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 2 प्रकरण दर्ज किए गए। इस कार्यवाही में दो हजार किलोग्राम महुआ लाहन मौके से जब्त कर नष्ट किया गया। कार्यवाही में सामग्री का कुल अनुमानित कीमत दो लाख पांच हजार रुपए हैं। कार्यवाही में आबकारी जिला बल एवं वन विभाग की टीम शामिल रही।