विविध

प्रेस्टीज अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का हुआ भव्य समापन: ‘द राइटर्स ब्लॉक’ को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन का खिताब

प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रेस्टीज अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन

प्रेस्टीज अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का हुआ भव्य समापन: ‘द राइटर्स ब्लॉक’ को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्शन का खिताब

इंदौर। प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रेस्टीज अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन उत्कृष्ट फिल्म निर्माण प्रतिभाओं के सम्मान के साथ हुआ। 48 घंटे शॉर्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें ‘द राइटर्स ब्लॉक’ को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्शन का खिताब प्राप्त हुआ। `काव्या’ को सेकंड बेस्ट फिल्म और बेस्ट एडिटिंग, ‘प्रतिबिंब’ को बेस्ट स्टोरी, और ‘कृतिका’ को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

इस अवसर पर बिग बॉस फेम वॉइस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह को ‘द स्टेलर वॉइस एक्टिंग अवॉर्ड’, चिंतन बाकलीवाल को ‘किशोर दा – द म्यूजिकल लिगेसी अवॉर्ड’, तथा मिमिक्री आर्टिस्ट अंकित सिसोदिया को ‘वर्सेटाइल एंटरटेनर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. डेविश जैन ने कहा, “48 घंटे की शार्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता न केवल छात्रों की रचनात्मकता, समय प्रबंधन और धैर्य को निखारती है, बल्कि यह मंच भारतभर की कहानियों, संस्कृतियों और कलाकारों को एक साझा छत के नीचे लाकर सिनेमा के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य करता है।”

डॉ. जैन ने खुले आसमान के नीचे आयोजित फिल्म स्क्रीनिंग का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि अनुलता राज नायर, चित्रांश राज, अशोक पाठक, चंदन रॉय, और विजय विक्रम सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी सार्थक बना दिया।

पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर डॉ. एस. रमन अय्यर ने सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी और आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को संस्थान की रचनात्मक दृष्टि और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण का प्रतीक बताया।

फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत प्रसिद्ध फिल्म और टेलीविजन कलाकारों के साथ संवादात्मक सत्रों से हुई।

 

*एक्टिंग मेरा पहला प्यार: चित्रांश राज*

 

टीवी अभिनेता चित्रांश राज ने आरजे आर्ना भागवत के साथ संवाद में अपने अभिनेता बनने की प्रेरणादायक यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे अलग-अलग क्षेत्रों को जानने की ललक ने उन्हें अभिनय के साथ-साथ असिस्टेंट डायरेक्टर बनने की राह पर भी अग्रसर किया। उन्होंने कहा, “एक्टिंग मेरा पहला प्यार है, और मैं हर दिन इसमें खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं।”

 

*विकास का किरदार मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट : चन्दन रॉय*

 

लोकप्रिय अभिनेता चंदन रॉय, जो पंचायत वेब सीरीज में “विकास” की भूमिका के लिए प्रसिद्ध हैं, ने आरजे अर्पित के साथ बातचीत में अपने संघर्षों और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, “विकास का किरदार मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट था। यह रोल पाने से पहले मैंने हर संभव दरवाज़े पर दस्तक दी।”

उन्होंने अभिनय को एक ऐसी आंतरिक यात्रा बताया, जो लगातार आत्म-अवलोकन और सुधार की मांग करती है।

 

*“एक प्रभावशाली आवाज़ केवल तकनीक से नहीं, अंतरदृष्टि से निखरती है।”*

 

बिग बॉस फेम के सुप्रसिद्ध वॉइस आर्टिस्ट विजय विक्रम सिंह ने आरजे साक्षी के साथ संवाद में बताया कि उन्होंने कॉर्पोरेट करियर छोड़कर 2010 में बिग बॉस से वॉयस आर्टिस्ट के रूप में नई शुरुआत की। उन्होंने अपनी पहली फिल्म छावा (2016), वॉयस ओवर तकनीकों जैसे वॉयस मॉडुलेशन, प्रोनन्सिएशन और ब्रीदिंग कंट्रोल पर भी विस्तार से बात की।

उन्होंने छात्रों से आत्मविश्लेषण की सलाह देते हुए कहा, “एक प्रभावशाली आवाज़ केवल तकनीक से नहीं, अंतरदृष्टि से निखरती है।”सत्र के अंत में जब उन्होंने बिग बॉस के प्रसिद्ध डायलॉग्स सुनाए, तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!