बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; कार से दो लाख रूपये मूल्य का गांजा सहित तस्कर पुलिस की गिरफ्त मेंअवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बड़वानी। अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध बड़वानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 2 लाख रुपये मूल्य का 10 किलो 521 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी बड़वानी दिनेश सिंह कुशवाह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान, कुक्षी बायपास रोड, जयपुरिया स्कूल तिराहे के पास कार को रोकने की कोशिश की। कार को रुकते देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजय ठाकुर, पिता स्व. रामलाल ठाकुर, उम्र 30 वर्ष, निवासी अमरिया पानी, थाना वरला, जिला बड़वानी बताया। कार की तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की में हल्के नीले रंग के बैग से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन 10 किलो 521 ग्राम था। इसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये पाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
इनका रहा योगदान-
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रविंद्र चौकले, उनि रविन कन्नौज, उनि राजीव औसाल, उनि कमल मोरे, उनि ललिता चौहान, सउनि रेखा यादव, प्रआर 229 जगजोधसिंह, चालक प्रआर 313 गुरुदत्त निकुंम, आर 255 लालसिंह, आर 567 आत्माराम, आर 559 चंपालाल, आर 536 दीपक, आर 221 खडकसिंह, मआर 03 रश्मि डावर, मआर 661 अनिता की भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!