समाज और शासन को हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के निरंतर प्रयास करना चाहिए
मालवा कला अकादमी द्वारा तीन खेल प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कहा

समाज और शासन को हर स्तर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के निरंतर प्रयास करना चाहिए
मालवा कला अकादमी द्वारा तीन खेल प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने कहा
इंदौर, । खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए समाज और शासन को हर स्तर पर प्रयास करना चाहिए। मालवा कला अकादमी ने अपनी खेल गतिविधियों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अनेक खेल प्रतिभाओं को स्थापित किया है। इस तरह के प्रयास निरंतर चलते रहना चाहिए।
यह बात महांमडलेश्वर महर्षि उत्तम स्वामी ने पालदा स्थित मालवा कला अकादमी के कार्यालय पर आयोजित खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में कही। इस अवसर पर फर्स्ट वर्ल्ड पारा ताईक्वांडो चैंपियनशिप में विजेता रही पिंकी दुबे, स्वीमिंग ओपन में नेशनल खिलाड़ी निष्ठा पंडित और कराटे में स्वर्ण पदक विजेता ब्लेक बेल्ट सारा शंभू को उन्होंने सम्मानित किया। प्रारंभ में अकादमी की ओर से मनोज वर्मा, अशोक गोयल, विक्रम अवार्डी धनंजय शर्मा, आसिफ शाह, विशाल पाठक, सुनील खांडे, दीपक वर्मा, नवीन सिलावट, विशाल वर्मा, कपिल खिल्लारी आदि ने महामंडलेश्वरजी का स्वागत किया।
अकादमी के प्रमुख मनोज वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि खेल के अलावा सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी पिछले 36 वर्षों से मालवा कला अकादमी लगातार सक्रिय रहते हुए काम कर रही है। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने अकादमी की सेवाकार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों को कंबल बांटने से लेकर पालदा के राजा और खिलाड़ियो के सम्मान से लेकर मालवा खेल अवार्ड के माध्यम से यह अकादमी बहुत सराहनीय काम कर रही है। खेल प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहन मिलते रहना चहिए। शासन के साथ समाज को भी इस काम में आगे आना चाहिए, ताकि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा उठा सकें। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रवीण वर्मा, ललित यादव, तुषार वर्मा, राजू बंसल, नारायण गोसाई, मयंक वर्मा, जीतू साहू, पुरुषोत्तम गोयल, सुरेन्द्र डाबर और अनिल सिलावट ने भेंट किए।