इंदौर

स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में सीखीं, विभिन्न साइबर फ्रॉड व इनसे बचने की बारीकियां

डीसीपी क्राइम ने सभी को दिया ये मूलमंत्र कि.... टेलीग्राम टास्किंग व ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग आदि के लुभावने ऑफर्स के लालच में न आएं, अपना सारा ध्यान पढ़ाई में लगा अपने सपनो को संजाएँ

*Catalyser coaching के स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही इंदौर पुलिस की साइबर पाठशाला में सीखीं, विभिन्न साइबर फ्रॉड व इनसे बचने की बारीकियां।*

*Addl डीसीपी क्राइम ने सभी को दिया ये मूलमंत्र कि…. टेलीग्राम टास्किंग व ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग आदि के लुभावने ऑफर्स के लालच में न आएं, अपना सारा ध्यान पढ़ाई में लगा अपने सपनो को संजाएँ।*

इंदौर– वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर  राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ Catalyser कोचिंग इंदौर में पहुंचकर, वहां उपस्थित   स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल www.cybercrime.gov.in, या इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, व्यवहारिक ज्ञान दिया।

कहा कि हम लोग आजकल ज्यादा से ज्यादा काम डिजिटल रूप में ऑनलाइन कर रहे हैं, जिसमें जरा सी गलती होने पर साइबर फ्रॉड होने की संभावना रहती है।अतः साइबर अपराधों से बचना है तो, जागरूक और सतर्क रहकर पूरी सावधानी के साथ ऑनलाइन, फाइनेंशियल कार्य, पढ़ाई करें, लुभावने ऑफर वाले ट्रेडिंग व ऑनलाइन गेम से भी बचकर रहें तथा सोशल मीडिया पर भी ध्यान रखें और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर नहीं करें ।

इस दौरान पुलिस टीम ने वहां सभी को साइबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को साइबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!