बड़वानीमुख्य खबरे
अमलनेर के पूर्व विधायक ने दिया नवदंपति का आर्शिवाद

सेंधवा।
इंदौर प्रवास के दौरान शनिवार रात में अमलनेर के पूर्व विधायक शिरीष चौधरी सेंधवा रूके। उन्होंने होटल तुलसी परिसर में आयोजित बाथम परिवार के विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नवदंपति का आशिवाद दिया। इस दौरान श्याम चौधरी, विकास शर्मा, भाजपा नेता कालू पवार, दीपक चौधरी, सोहन बाथम, संजय गुप्ता सहित अन्य ने पूर्व विधायक शिरीष चौधरी का ढोल ताशे के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चौधरी इंदौर के लिए रवाना हो गए।