पत्रकारिता की नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है
मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है-प्रकाश हिंदुस्तानी

मीडिया के प्रति लोगों की निष्ठा और विश्वास को बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है-प्रकाश हिंदुस्तानी
इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
इंदौर। पत्रकारिता में इंदौर घराने की अपनी अलग पहचान है। इस घराने से निकलने वाली नई पीढ़ी को समाज आशाभरी नजरों से देख रहा है। मीडिया के प्रति आम लोगों की जो निष्ठा और जो विश्वास है उसे बनाए रखने की जिम्मेदारी पत्रकारिता की इस नई पीढ़ी पर है।
यह बात वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी ने कही। हिंदुस्तानी रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले पत्रकारिता और अन्य विभागों के विद्यार्थियों को सम्मान देने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आप पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में किताबी ज्ञान के साथ ही मैदानी ज्ञान की भी बहुत जरूरत है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। सोशल मीडिया हो या कोई भी प्लेटफार्म, उसका अपना महत्व है। 30 सेकंड की रील में पूरे आयोजन का चित्र खींच देना बड़ी बात है। समाजसेवी अजय चौरडिय़ा ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों को अपने वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेकर कॅरियर को आगे बढ़ाना चाहिए।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव 2025 की सफलता में पत्रकारिता के विद्यार्थियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से आपने बहुत कुछ ऐसा सीखा होगा, जो भविष्य में आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने कहा कि क्लासरूम के भीतर बैठकर पत्रकारिता की पढ़ाई करना और मैदान में उतरकर पत्रकारिता करने में बड़ा अंतर है। पत्रकारिता के क्षेत्र में सफल होने के लिए मैदान में उतर कर पत्रकारिता करना बहुत जरूरी है। सम्मानित हुए विद्यार्थियों की ओर से भाव अभिव्यक्ति करते हुए ग्रीष्मा त्रिवेदी ने कहा कि हमें इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव से जुड़कर बहुत कुछ सीखने को मिला है, जो भविष्य में हमारे लिए उपयोगी साबित होगा। विशाखा भट्ट ने कहा कि तीन दिन के इस आयोजन से हमने बहुत कुछ सीखा है, वहीं मानस तिवारी ने कहा कि इस आयोजन के दौरान हमें काम करते वक्त लगा कि इंदौर प्रेस क्लब के रूप में एक परिवार हमें मिल गया है, जो हमें आगे बढऩे में मदद करेगा। प्रायोगिक ज्ञान भी बहुत मिला। मेरी हिंदी भाषा इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन इस आयोजन में वक्ताओं को बहुत अच्छी हिंदी बोलते सुनकर मेरी हिंदी भाषा में कुछ हद तक सुधार हुआ है।
पुरस्कारों की घोषणा इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इस अवसर पर घोषणा की कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों विधाओं में इंदौर प्रेस क्लब प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। इसके विस्तृत प्रारूप की घोषणा जल्द की जाएगी। चौरिडय़ा फाउंडेशन के अजय चौरडिय़ा ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि फाउंडेशन की ओर से इन प्रतियोगिताओं के लिए 5 नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
ये विद्यार्थी हुए सम्मानित समारोह में ग्रीष्मा त्रिवेदी, आस्था तिवारी, दिव्या खले, वैभव शुक्ला, प्रेरणा सिंह, वेद दीक्षित, आशिका वर्मा, अंशिका भदौरिया, मानस कुमार तिवारी, वन्या धवन, निधि अग्रवाल, निशा रघुवंशी, विशाखा भट्ट, विधि गिरगिश, प्रमा पाहवा आदि विद्यार्थियों को सम्मान-पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी ने किया और आभार महासचिव हेमंत शर्मा ने माना। इस अवसर पर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा, अभय तिवारी, प्रवीण बरनाले, राहुल वावीकर, वरिष्ठ पत्रकार शैलेश पाठक, सुधाकर सिंह, डॉ. अर्पण जैन, राजेंद्र कोपरगांवकर, नवीन मौर्य, मार्टिन पिंटो, राजू शर्मा आदि उपस्थित थे।