देसी आम देखकर कलेक्टर उतरे गाड़ी से और खरीदे आम

बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा रविवार को तृतीय चरण में होने वाले मतदान में संलग्न कर्मियों के प्रशिक्षण से लौटते हुए जब बस स्टैण्ड के सामने से गुजर रहे थे, तो सड़क किनारे बिक रहे देसी आम को देखकर जहां उन्होने अपनी गाड़ी को रूकवा दिया। वही गाड़ी से उतरकर स्वयं देसी आम बेच रही महिलाओं के पास पहुंचकर जहां आम की वैरायटियों के बारे में जाना। वही महिलाओं के आग्रह पर अलीराजपुर से आये हुए कई प्रकार के देसी आम को नगद राशि देकर खरीदा भी।
इस दौरान उन्होने मौके से ही उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री विजयसिंह को फोन लगाकर निर्देशित किया कि अलीराजपुर में इतनी वैरायटियो के हो रहे देसी आम की गुठलियों को बुलवाकर वे अपने यहां के किसानों को भी उपलब्ध कराये। जिससे बड़वानी जिला भी देसी आम के मामले में स्थापित हो सके। और सम्पूर्ण भारत में जिस प्रकार से अभी भी लोग बड़वानी पपीता के नाम से अभिभूत होते है, उसी प्रकार से बड़वानी के देसी आम से भी चमत्कृत हो सके।