विविध

अनन्य बंधन अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ के साथ 18 जोड़ों का विवाह समारोह कल – मुख्यमंत्री सहित अनेक अतिथि आएंगे

विधानसभा अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री भी नवयुगलों को उपहारों सहित देंगे बिदाई – सुबह 9 बजे से होगी शुरुआत

अनन्य बंधन

अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ के साथ 18 जोड़ों का विवाह समारोह कल – मुख्यमंत्री सहित अनेक अतिथि आएंगे

विधानसभा अध्यक्ष एवं राज्य सरकार के आधा दर्जन मंत्री भी नवयुगलों को उपहारों सहित देंगे बिदाई – सुबह 9 बजे से होगी शुरुआत

इंदौर। अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ पर 18 जोड़ों के सामूहिक विवाह संपन्न कराने का पीयूष-निधि गोयल द्वारा लिया गया अनूठा संकल्प शुक्रवार, 18 अप्रैल को साकार होगा। सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 स्थित मिलेनियम स्कूल के पास द ग्रैंड स्वस्तिक गार्डन पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक मंत्री और शहर के सभी विधायक भी अतिथि के रूप में शामिल होकर नवयुगलों को उपहार सहित बिदा करेंगे। इस समारोह में ऐसे युगलों के विवाह कराए जा रहे हैं, जो विभिन्न धर्मों और समाजों के होकर आर्थिक रूप से सक्षम श्रेणी में नहीं आते हैं। इनमें दिव्यांग और अनाथ युगल भी शामिल हैं। इन सभी युगलों को गृहस्थी चलाने योग्य ढेरों उपहार देकर बिदा किया जाएगा। इसके पूर्व सुबह से शाम तक विवाह की सभी रस्में धूमधाम से संपन्न होगी। यह समूचा उत्सव “अनन्य बंधन” संस्था के तत्वावधान में आयोजित होगा।

संयोगितागंज अग्रवाल महासभा से जुड़े समाजसेवी प्रेमसुख गोयल, संयोजक राजेश कुंजीलाल गोयल एवं पीयूष-निधि गोयल ने बताया कि स्व. श्रीमती संतोष प्रेमसुख गोयल की स्मृति में यह आयोजन होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9 बजे से गणेश पूजन, साकड़ी राखी, सगाई और चाक भात के बाद अपरान्ह में 5 बजे द ग्रैंड स्वस्तिक गार्डन परिसर में ही इन 18 दूल्हों एवं दुल्हनों का चल समारोह बैंडबाजों सहित निकाला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, देवी अहिल्या वि.वि. के कुलपति डॉ. सिंघई, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार सहित अनेक विशिष्टजन भी शामिल होगें।  

   चल समारोह के कारण मार्ग की यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसके लिए यह चल समारोह गार्डन परिसर में ही निकाला जाएगा। दूल्हों के लिए 18 घोड़ियां और दुल्हनों के लिए 6 बग्घियां बुलवाई गई है। इस विवाह समारोह में इंदौर के अलावा भोपाल, महू, धार, शाजापुर, नरसिंहपुर, टिमरनी, खरगोन एवं आसपास के अन्य कस्बों के दूल्हा-दुल्हन शामिल होंगे, जिनमें कुछ दिव्यांग जोड़े भी सम्मिलित है। विवाह स्थल पर 18 तोरण द्वार, 18 लग्न मंडप, 18 वेदी एवं 18 पंडितों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विवाह समारोह में सांय साढ़े 7 बजे से आशीर्वाद देने के लिए अनेक प्रमुख राजनेता, न्यायमूर्ति, प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी बंधु भी आमंत्रित किए गए हैं । आयोजन की दिव्यता को देखते हुए शिरीष-श्रेष्ठा गोयल, डॉ. दिव्या-सुनील गुप्ता, अंश एवं अनय सहित अनेक समाजबंधुओं की संचालन समिति गठित की गई है। 

समाजसेवी प्रेमसुख गोयल के अनुसार  ज्येष्ठ पुत्र पीयूष-निधि गोयल के विवाह की 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने की योजना बनाते समय ही यह ख्याल भी आया कि जिन लोगों के पास संसाधन और आर्थिक व्यवस्था नहीं है, उनके लिए भी कुछ ऐसा किया जाए जो उन्हें हमेशा याद रहे। बस, इसी भाव को ध्यान में रखते हुए पीयूष-निधि गोयल ने तय किया कि वे अपने विवाह की वर्षगांठ के साथ कुछ जरूरतमंद युगलों का विवाह भी उसी धूमधाम के साथ संपन्न कराएंगे, जैसा विवाह स्वयं उनका 25 वर्ष पूर्व हुआ था। अपने इस भाव को जब उन्होंने अपने मित्रों, स्नेहीजनों और परिजनों के समक्ष व्यक्त किया तो उन्होंने सामूहिक विवाह की यह पूरी योजना बना डाली और इस तरह गोयल दम्पति की शादी की वर्षगांठ पर 18 अन्य युगलों को भी सात जन्मों के रिश्तों में बंधने का यह शानदार अवसर मिलने जा रहा है। विवाह के लिए सभी इंतजाम वृहद स्तर पर किए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!