वीर मुद्रा में भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले हनुमान, भगवा ध्वजों से पटा मार्ग, तोपों से हुई पुष्पवर्षा
वीर बगीची महोत्सव में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई अपनी हाजिरी, सरकार का लिया आशिर्वाद

वीर मुद्रा में भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले हनुमान, भगवा ध्वजों से पटा मार्ग, तोपों से हुई पुष्पवर्षा
हनुमान यात्रा में सरकार का रूप देख खुशी से छलक उठी भक्तों की आंखें, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे हनुमान आएंगे… भजनों पर झूमे भक्त
-वीर बगीची महोत्सव में 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई अपनी हाजिरी, सरकार का लिया आशिर्वाद
हनुमान यात्रा में शामिल होने हजारो की तादाद में बच्चे, युवा , महिलाये पुरुष और बुजुर्ग पहुँचे
-वीर अलीजा सरकार का हुआ आकर्षक श्रृंगार,विदेशी फूलो से हुई सजावट
– श्याम बैंड ने दी संगीत में प्रस्तुति हनुमान पथक दल के नगाड़ो ने जगाया जोश
– जय हनुमान जय श्री राम के जय गोश्त से गूंज उठा क्षेत्र
-भक्तों को दर्शन देंने ओर हाल चाल जानने निकले वीर अलीजा सरकार
15 फीट का रथ, 6 झांकियां, 10 अश्व, 3 किलोमीटर का मार्ग, 150 से अधिक मंच एवं 25 से अधिक युवाओं ने संभाली सफाई व्यवस्था
इन्दौर । वीर मुद्रा… हाथ में गदा और एक हाथ में संजीवनी पर्वत थामें वीर अलीजा सरकार जब अपने भक्तों के बीच निकले तो प्रभु की महिमा और उनका विराट रूप देखकर हर किसी की आंखें खुशी से नम हो उठी। कैलाश मार्ग तीर्थ धाम क्षेत्र वीर बगीची में मनाए जा रहे तीन दिवसीय जन्मोत्सव में वीर अलीजा सरकार आज जब सालों बाद प्रभु भक्तों के बीच पहुचे तो फूलो की बारिश के साथ-साथ तोपों से पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालुओं ने अलीजा सरकार की अगवानी में अपने घरों के बाहर दीप रोशन किए एवं रंगोलियां भी सजाई।
गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि हनुमान यात्रा ब्रह्मलीन ब्रह्मचारी 1008 कैलाशानंद , ब्रह्मचारी ओंकारानंद एवं ब्रह्मचारी प्रभुवानंद सद्गुरूदेव भगवन की प्रेरणा से निकाली गई। प्रात: 6 बजे कैलाश मार्ग तीर्थ धाम क्षेत्र स्थित वीर बगीची भव्य हनुमान यात्रा निकाली गई। यात्रा में 15 फीट के रथ में हनुमान वीर मुद्रा में भक्तों को दर्शन देने निकले। वीर मुद्रा स्वरूप में हनुमान एक हाथ में गदा तो वहीं दुसरे हाथ में द्रोणागिरी (संजीवनी बूटी) पर्वत उठाते नजर आए। वहीं हनुमान यात्रा में 101 भक्तों ने हनुमान यात्रा का विशेष रथ अपने हाथों से खींचा। जिसमें आम नागरिकों को अष्ट सिद्धि का संदेश दिया गया। यात्रा में अलीजा सरकार के भक्त सामाजिक सरोकार का संदेश देती तख्तियां थामें एवं शहरवासियों को जल, पर्यावरण, यातायात सहित स्वच्छता का संदेश देते नजर आए। 3 किलोमीटर के इस मार्ग में 150 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा मंच लगाकर यात्रा की अगवानी की गई। नगर निगम के सफाई मित्रों सहित भक्त मंडल के 25 सदस्य यात्रा के मार्ग में सफाई व्यवस्था संभालते दिखे। यात्रा में भजन गायक द्वारकामंत्री एवं पीयूष भावसार ने जैसे ही मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे हनुमान आएंगे… भजनों की प्रस्तुति दी वैसे ही युवा व मातृशक्तियां अलीजा सरकार का उद्घोष करते हुए झूमते नजर आए। हनुमान यात्रा के अग्र भाग में प्रचार वाहन, बैंड़-बाजे, भजन-कीर्तन मंडली, भजन गायक, महिला भजन मंडलियों के साथ ही राम-दरबार, अशोक वाटिका एवं राम-केवट प्रसंग सहित अन्य झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी। यात्रा में भक्त मंडल के कार्यकर्ता अपने हाथों में झाडू थामे मार्ग की सफाई करते हुए आम नागरिकों से इन्दौर को 8वीं बार स्वच्छता में भी नंबर वन बनाने का आग्रह करते नजर आए। गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंदजी महाराज ने बताया कि वर्ष 2011, 12 एवं 13 में भी वीर बगीची से बद्रीविशाल की भव्य शोभायात्रा ब्रह्मचारी प्रभुवानंद सद्गुरूदेव भगवन के सान्निध्य में निकाली गई थी। वहीं इस वर्ष हनुमान यात्रा निकालकर उसी परम्परा को जीवित किया गया।
जहां-जहां यात्रा निकली भक्त झूम उठे
हनुमान यात्रा में भक्तों को विग्रह स्वरूप में अलीजा सरकार ने दर्शन दिए। यात्रा कैलाश मार्ग तीर्थ क्षेत्र वीर बगीची से प्रारंभ होकर अंतिम चौराहा, बड़ागणपति, गौराकुण्ड, सीतलामाता बाजार, नलिया बाखल, इतवारिया बाजार मारवाड़ी स्कूल, कैलाश मार्ग होते हुए पुन: बगीची पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा। समापन अवसर पर अलीजा सरकार के भक्तों को अभिमंत्रित रक्षा सूत्र भी बाटें जाएंगे। शनिवार 12 अप्रैल हनुमान जयंती वीर अलीजा सरकार का स्वर्ण श्रंृगार किया जाएगा इसी के साथ राज भवन की थीम पर अलीजा सरकार का दरबार सजाया जाएगा। प्रात: 6 बजे से भक्तों के दर्शन, पूजन की व्यवस्था रहेगी। शाम 5 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें हजारों भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। वीर अलीजा का यह भंडारा अंतिम व्यक्ति आने तक जारी रहेगा।