मनमोहक श्रृंगार…..माणिक ,मोती, आभूषणों में सजे भगवान महावीर, पिपली बाजार मंदिर में दर्शनार्थियों का ताता
पावापुरी टोपी, रत्न जड़ीत, दुपट्टे पहनाकर शोभायात्रा में समाज जनों का किया भावपूरक स्वागत

मनमोहक श्रृंगार…..माणिक ,मोती, आभूषणों में सजे भगवान महावीर, पिपली बाजार मंदिर में दर्शनार्थियों का ताता
पावापुरी टोपी, रत्न जड़ीत, दुपट्टे पहनाकर शोभायात्रा में समाज जनों का किया भावपूरक स्वागत
इंदौर। भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर पिपली बाजार स्थित श्री दादा साहब मंदिर में माणिक ,मोती और विभिन्न रत्नों से भगवान का मनमोहक श्रृंगार पुंडरीक पालरेचा ने किया गया, दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में समाजजन पहुंचे, वही आज भव्य शोभा यात्रा में मातोश्री पालरेचा परिवार की ओर से पावापुरी चित्र अंकित टोपी एवं रत्न जड़ित दुपट्टा पहना कर समाज जनों का आत्मीय स्वागत किया गया। भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती अवसर पर भव्य अंग रचना मनमोहक श्रृंगार पिपली बाजार स्थित श्री दादा साहब मंदिर में किया गया। पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि भगवान का दिव्य रत्न आभूषणों से श्रृंगार किया गया, हीरे, मोती माणिक आदि रत्न से प्रभु की छठा निराली लग रही थी, दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक तकरीबन साढ़े तीन घंटे में पुंडरीक पालरेचा और दिलीप पुजारी ने इस भव्य मनोहरी आकर्षक श्रंगार को स्वरूप प्रदान किया,दर्शनार्थियों को भी यह रूप मनमोहन रहा था। भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव में श्वेतांबर जैन महा संघ न्यास के तत्वावधान में आयोजित विशाल रथ यात्रा जब गौराकुंड चौराहा से नेमीनाथ चौक बड़ा गणपती की ओर बड़ी विशाल रथ यात्रा का भव्य स्वागत मातुश्री पालरेचा परिवार द्वारा किया गया शांतू पालरेचा, पुंडरीक पालरेचा द्वारा यात्रा मैं शामिल सभी गणमान्य लोगों एवं युवाओं का पावापुरी चित्र अंकित टोपी एवम् दुपट्टा पहनाया गया खासकर की परिवार की महिलाएं (अंकिता, नेहा)एवम् बच्चों ने प्रभु को हीरे, मोती, सोना, चांदी, नग, नगीने से भाव पूर्वक इन्हें बनाया था, इस अवसर पर सुधीर सेठिया, दीपक सुराणा, दिलीप खिमेसरा, प्रवीण बोराणा, कैलाश नाहर, स्वप्निल कोठारी, प्रकाश बॉटल वाले, डॉ बसंत लूनिया आदि भी शामिल हुए।