इंदौर

अनूप नगर में महिलाओं के लिए शुरू हुआ तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर 

बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र

अनूप नगर में महिलाओं के लिए शुरू हुआ तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर

इंदौर, । बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेलीदेवी योग केन्द्र के तत्वावधान में गुरूवार से अनंतश्री सुखराम ट्रस्ट रामद्वारा अनूप नगर, एलआईजी चौराहा पर महिलाओं के लिए तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया।

ट्रस्ट की प्रभारी प्रीति भार्गव के आतिथ्य एवं योगाचार्य मनोज गर्ग के सानिध्य में शिविर संयोजक किशोर गोयल, शिविर प्रभारी श्रीमती आशा बी. जैन, प्रवीण मिश्रा, राजेश बंसल, दिव्या शर्मा, वंशिका व्यास, गायत्री पानेरी आदि ने इस अवसर पर उपस्थित महिला साधकों का स्वागत कर उन्हें शिविर के बारे में जानकारियां दी। शिविर शनिवार तक प्रतिदिन अपरान्ह चार बजे से प्रारंभ होगा और रविवार से यहां नियमित निशुल्क योग कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शहर में अब तक 15 योग केन्द्र बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं चमेली देवी योग केन्द्र के सहयोग से स्थापित किए जा चुके हैं। समाजसेवी विनोद अग्रवाल एवं प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से जल्द ही 6 और नए योग केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। इनमें से 2 योग केन्द्र केवल महिलाओं के लिए होंगे। अनूप नगर स्थित गुरूवार से प्रारंभ हुए योग शिविर के अलावा गुमाश्ता नगर में भी सिर्फ महिलाओं के लिए नया योग केन्द्र खोलने का निर्णय लिया जा चुका है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!