श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल 2025 को
श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स

श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स
इंदौर। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है। इस संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलगुरु डॉ राकेश सिंघई एवं श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ उपिंदर धर के करकमलों द्वारा किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी, कॉन्फ्रेंस कन्वीनर डॉ. मनीष दुबे, प्रो. विभोर एरन, डॉ राकेश उपाध्याय,प्रो श्रद्धा मनधन्या व रिसर्च फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के नेशनल कन्वीनर डॉक्टर अजय जैन उपस्थित थे ।भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित इस संगोष्ठी में देश-विदेश के प्राध्यापक को शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इंडियन नॉलेज सिस्टम के मल्टी डिसीप्लिनरी एस्पेक्ट को ध्यान में रखते हुए शोध पत्रों का वचन इस संगोष्ठी के दौरान किया जाएगा एवं उन्हें संकलित कर एक पुस्तक का स्वरूप प्रदान किया जाएगा।