इंदौरखेल जगत

मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सीमा यादव को एपीएल-25 में इंदौर आने का न्यौता दिया

महाराजा अग्रसेन चौक पर आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग 2025 का निमंत्रण

मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सीमा यादव को एपीएल-25 में इंदौर आने का न्यौता दिया

इंदौर। अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन द्वारा 1 से 13 अप्रैल तक स्कीम नं. 140 स्थित पाथ स्क्वेयर ग्राउंड, महाराजा अग्रसेन चौक पर आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग 2025 का निमंत्रण फाउंडेशन की महिला प्रमुख श्रीमती रेखा संजय बांकड़ा के नेतृत्व में महिलाओं की टीम द्वारा सोमवार को राज्य के के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा यादव को देकर उनसे आग्रह किया गया कि वे 12 अप्रैल को महिला टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण हेतु अतिथि के रूप में पधारकर इस स्पर्धा के खिलाड़ियों और अग्रवाल समाज के बंधुओं का उत्साहवर्धन करें। फाउंडेशन के प्रमुख किशोर गोयल, संजय बांकड़ा ने बताया कि इस अवसर पर फाउंडेशन की पुष्पा गुप्ता, अंकिता-राहुल अग्रवाल, मुक्ति-गोपाल अग्रवाल, पिंकी-रवि अग्रवाल, ज्योति-श्याम गर्ग, दीप्ति अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल एवं महू क्वींस इलेवन की कप्तान पूजा अग्रवाल तथा शिव शक्ति चैलेंजर्स की कप्तान आकांक्षा अग्रवाल भी उपस्थित थी। श्रीमती यादव को बताया गया कि इस स्पर्धा में कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 4 महिला टीमें भी हैं। स्पर्धा में अब क्वार्टर फायनल मुकाबले चल रहे हैं और स्पर्धा काफी रोमांचक दौर में पहुंच गई है। इस स्थिति में श्रीमती सीमा यादव की मौजूदगी से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा और समाजबंधु भी इस तरह के आयोजन के लिए प्रेरित होंगे। श्रीमती यादव ने आत्मीयता के साथ वादा किया कि वे इस स्पर्धा में अवश्य शामिल होंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!